दोहे और उक्तियाँ !!



 हमें सबसे प्रेम हो। 

कोई भी पराया नहीं है।

केवल नारायण ही सब जीवों में बसते हैं।

उसके सिवा कुछ भी नहीं है। 

कभी ऐसा विचार न करो

कि केवल तुम ही समझदार हो और अन्य मूर्ख हैं।



~~~~~