ओबामा ने भारत से मिल रही चुनौती का जिक्र किया !!

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दो दिन में दूसरी बार भारत से मिल रही कड़ी चुनौती का जिक्र किया है। उन्होंने साफ कहा कि यदि अमेरिका की तुलना में भारत अधिक वैज्ञानिक व इंजीनियर तैयार करता रहा तो उनका देश आगे नहीं रह पाएगा।

ओबामा ने लास वेगास चैंबर्स ऑफ कॉमर्स और कन्वेशन एंड विजिटर्स अथॉरिटी के कार्यक्रम में कहा ‘मैंने स्टेट ऑफ द यूनियन के भाषण में यही बात कही थी कि दूसरे देश नंबर वन पर आने की कोशिश कर रहे हैं, दूसरे नंबर पर बने रहने की नहीं।’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने मिसाल गिनाते हुए कहा, ‘ चीन 40 हाई स्पीड रेल लाइनें बना रहा है और हम सिर्फ एक पर काम कर रहे हैं। ऐसा ही रहा तो हमारे पास भविष्य के लिए जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं होगा।’



उनके मुताबिक यदि भारत या दक्षिण कोरिया हमसे ज्यादा वै™ानिक व इंजीनियर तैयार कर रहे हैं तो अमेरिका उन्हें पीछे नहीं छोड़ सकेगा। ओबामा ने आह्वान किया, ‘भारत, चीन और जर्मनी प्रदूषण मुक्त ऊर्जा की टेक्नोलॉजी सहित विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि हम सब—डेमोक्रेट, रिपब्लिकन, सरकारी अधिकारी और बिजनेस लीडर गंभीरता के साथ आगे बढ़ने के समान उद्देश्य के लिए काम करेंगे।’


ओ बामा का डर जायज है। अमेरिका में हर साल 70 हजार इंजीनियर निकलते हैं जबकि चीन व भारत में यह संख्या क्रमश: छह व साढ़े तीन लाख है। अमेरिका की फौजी ताकत उसकी नायाब मिसाइल टेक्नोलॉजी पर टिकी है। पर उसके डिफेंस साइंस बोर्ड का कहना है कि देश को अगले कुछ वर्षो में 22 लाख वैज्ञानिकों व इंजीनियरों की कमी का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में नई मिसाइल रक्षा प्रणाली विकसित करना तो दूर, मौजूदा प्रणाली को बनाए रखना ही मुश्किल हो जाएगा। वल्र्ड इकोनॉमिक फोरम के 2009 के सर्वे के मुताबिक गणित व विज्ञान की शिक्षा के मामले में भारत व चीन, अमेरिका से काफी आगे हैं। अन्य क्षेत्रों में 133 देशों की इस रैंकिंग में चाहे अंतर हो, लेकिन अंकों में अंतर अधिक नहीं है ।

तेलंगाना समर्थक छात्र का आत्म दाह करने की कोशिश !!

तेलंगाना समर्थक छात्रों के विधानसभा की ओर कूच को विफल करने के लिए पुलिस ने शनिवार को दस घंटे तक हैदराबाद शहर की घेराबंदी की। इससे पहले एक युवक ने आत्मदाह करने की कोशिश की।

उस्मानिया विश्वविद्यालय परिसर में आज 19 वर्षीय छात्र एस यादागिरी ने आत्मदाह करने की कोशिश की। इसके बाद हिंसा भड़क गयी। छात्र अलग तेलंगाना राज्य के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे । इस मौके पर सैकड़ों पुलिसकर्मी मौजूद थे।

इस घटना के बाद पुलिस और छात्रों के बीच विश्वविद्यालय परिसर में ताजा झड़प हुई। पुलिस को रबड़ की गोलियां और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

विधानसभा की ओर कूच करने की छात्रों की योजना विफल करने की पुलिस कार्रवाई से गुस्साये छात्रों ने पथराव किया और विश्वविद्यालय के आसपास बसों को आग लगा दी।

इससे पहले दिन में तकरीबन 100 छात्रों ने पुलिस की जबरदस्त घेरेबंदी को तोड़ कर विधानसभा की ओर दौड़ लगाई लेकिन पुलिस ने तत्काल छात्रों को हिरासत में ले लिया। कुछ छात्रों ने पब्लिक गार्डन में पुलिस घेरेबंदी को भी तोड़ने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उनलोगों को भी रोक दिया।

अलग राज्य की मांग का नारा लगाते हुए तेलंगाना समर्थक एक स्कूली छात्र ने खुद को आग लगा ली जिससे शनिवार को उस्मानिया विश्वविद्यालय परिसर में तनाव बढ़ गया।

दसवीं कक्षा का विद्यार्थी सिरपुरम यादैयाह ने खुद को आग लगा ली और तेलंगाना के समर्थन में नारे लगाते हुए आटर्स कॉलेज की ओर दौड़ा। इससे पुलिस और उसके साथी प्रदर्शनकारी हतप्रभ रह गए।

आग लगाकर जैसे ही उसने दौड़ना शुरू किया पुलिसकर्मियों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए उस पर पानी उड़ेला। रंगा रेड्डी जिले का रहने वाला यादैयाह रैली में भाग लेने के लिए हैदराबाद आया हुआ था। उसे यहां के गांधी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

अलग तेलंगाना राज्य के समर्थन में निषेधाज्ञा तोड़कर राज्य विधानसभा के बजट सत्र में व्यवधान पहुंचाने के लिए मार्च करने वाले 300 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को शनिवार को एहतियातन हिरासत में ले लिया गया।

क्षेत्र से निर्वाचित प्रतिनिधियों के इस्तीफे की मांग को लेकर तेलंगाना स्टूडेंट ज्वाइंट एक्शन कमिटी और उस्मानिया यूनिवर्सिटी स्टूडेंटस ज्वाइंट एक्शन कमिटी के तत्वाधान में विधानसभा घेरने के आह्वान के मद्देनजर सैकड़ों छात्रों ने उस्मानिया विश्वविद्यालय परिसर से रैली निकाली लेकिन विद्यानगर के नजदीक शिवम रोड पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

प्रदर्शनकारी सड़क पर ही बैठ गए और पुलिस के खिलाफ नारे लगाने लगे। पुलिसकर्मियों के साथ उनकी गर्मागर्म बहस भी हुई।

रैली निकालने के लिए एहतियात के तौर पर 50 से ज्यादा छात्रों को हिरासत में लिया गया है। स्थिति अब सामान्य है। पूर्वी जोन के डीसीपी एम सी लोढा ने कहा कि प्रदर्शनकारी छात्र उस्मानिया विश्विद्यालय में लौट गए हैं।

तेलंगाना समर्थक कुछ कार्यकर्ताओं ने उस्मानिया विश्वविद्यालय के उपकुलपति टी तिरूपति राव की कार पर पथराव भी किया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह वाहन में नहीं थे। कार के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए।

एक अन्य घटना में विधानसभा के नजदीक निजाम कालेज छात्रावास के पास छात्रों ने जब बैरीकेडस तोड़ने की कोशिश की तो 150 छात्रों को हिरासत में ले लिया गया।

सैफाबाद पुलिस ने कहा कि रंगा रेड्डी जिला कलेक्टर कार्यालय में घुसने की कोशिश करते छात्रों के एक समूह को हिरासत में ले लिया गया।

नगर के बाहरी इलाके रामनाथपुर से राज्य की राजधानी की ओर मार्च करने की कोशिश करने वाले सौ से ज्यादा छात्रों को भी हिरासत में ले लिया गया।

पृथक तेलंगाना राज्य के मसले पर शनिवार को उस्मानिया विश्वविद्यालय से छात्रों ने विधानसभा तक रैली निकाली लेकिन पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों ने उन्हें बीच रास्ते में रोक दिया। छात्रों की रैली की वजह से विश्वविद्यालय परिसर और पूरे शहर में तनाव व्याप्त है।

संयुक्त कार्रवाई समिति (जेएसी) की प्रस्तावित रैली को पुलिस ने गैरकानूनी करार दिया है। विधानसभा की ओर जाने वाली सड़कों से केवल पुलिस वाहनों, विधायकों और मीडियाकर्मियों के वाहनों को गुजरने की अनुमति दी गई है।

शनिवार को मुख्यमंत्री के.रोसैय्या बजट पेश करने वाले हैं। विधानसभा की कार्यवाही सुबह नौ बजे से शुरु हुई। हैदराबाद के पुलिस आयुक्त एके खान ने कहा है कि कानून और व्यवस्था को भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर स्थित आर्ट्स कॉलेज से रैली निकाली लेकिन परिसर के बाहर विद्यानगर में उन्हें रोक दिया गया। रैली में शामिल छात्र 'जय तेलंगाना' का नारा लगा रहे थे।
विश्वविद्यालय परिसर से विधानसभा की दूरी 15 किलोमीटर है। 1,000 से अधिक छात्र शनिवार को विधानसभा को घेरने की योजना बना रहे हैं।

इससे पहले छात्रों ने कुलपति तिरुपति राव की कार पर पथराव कर दिया था। राव ने छात्रों से परिसर में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने की अपील की थी। विधानसभा परिसर के समीप स्थित निजाम कॉलेज में भी तनाव व्याप्त है। प्रशासन ने ऐहतियात बरतते हुए कॉलेज के द्वार को बंद कर दिया है।

छात्र तेलंगाना मसले पर विधानसभा को घेरना चाहते हैं। सुरक्षाकर्मियों ने ऐहतियात बरतते हुए विधानसभा की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर आवाजाही बंद कर दी है। शहर में कम से कम पांच फ्लाइओवरों को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा कुछ रेलगाड़ियों को भी रद्द किया गया है।

शहर की किलेबंदी की वजह से आम जनजीवन सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। हैदराबाद और साइबराबाद इलाके में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। इन इलाकों में 20,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

गगन नारंग को दूसरा स्वर्ण पदक !!

निशानेबाज गगन नारंग ने शनिवार को राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैंम्पियनशिप में दूसरा स्वर्ण पदक जीता है ।

उनके अलावा संजीव राजपूत ने रजत पदक जीता। इससे पहले शुक्रवार को भी गगन और पीटी रघुनाथ ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीते थे। ।

दिल्ली के निकट सूरजकुंड स्थित कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में जारी राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैंपियनशिप में रघुनाथ अपना दूसरा स्वर्ण पदक नहीं जीत पाए और उन्हें चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा ।

नारंग ने 10 मीटर की एयर राइफल सिंगल्स स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 699.5 अंक जुटाए। इससे पहले उन्होंने वर्ष 2005 में आस्ट्रेलिया में इसी स्पर्धा में 699.7 अंक हासिल किए थे ।

राजपूत ने 694.8 अंक हासिल करते हुए रजत पदक अपने नाम किया ।

इस स्पर्धा का कांस्य पदक इंग्लैंड के हकल जेम्स ने जीता। उन्होंने 694 अंक हासिल किए ।

भारतीय कोच सनी थॉमस ने कहा कि वह नारंग के प्रदर्शन से बहुत खुश है लेकिन रघुनाथ के प्रदर्शन से उन्हे निराशा हुई। नारंग ने दूसरा स्वर्ण जीतने पर खुशी जाहिर की ।

राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को स्वर्ण पदक !!

भारत के गगन नारंग और पीटी रघुनाथ की जोड़ी ने राष्ट्रमंडल निशानेबाज़ी चैंपियनशिप की शानदार शुरुआत करते हुए स्वर्ण पदक जीता है ।

शुक्रवार को डॉक्टर करन सिंह शूटिंग रेंज पर हुई प्रतियोगिता के दौरान भारत ने यह तमग़ा जीता है ।

नारंग और रघुनाथ की जोड़ी ने ये पदक 10 मीटर एयर राइफ़ल वर्ग में जीता है ।

जहाँ नारंग ने रिकॉर्ड 599 प्वाइंट हासिल किए वहीं रघुनाथ को 594 प्वाइंट मिले। इस जोड़ी ने कुल मिलाकर 1193 प्वाइंट हासिल किए जो एक रिकॉर्ड है ।

भारत को दूसरा स्वर्ण पदक 25 मीटर पिस्टल प्रतियोगिता में मिला जब अनिसा सईद और अनुराज सिंह ने महिला वर्ग में पहला स्थान हासिल किया ।

पुरुषों की 50 मीटर फ़्री पिस्टल जोड़ीदार प्रोतियोगिता में विराट सिंह और बापू वंजारे ने रजत पदक जीता ।

राष्ट्रमंडल खेल दिल्ली में इस साल अक्तूबर में आयोजित हो रहा है और राष्ट्रमंडल निशानेबाज़ी चैंपियनशीप इस आयोजन की पहली प्रतियोगिता है ।

नेशनल राइफ़ल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (एनआरएआई) ने चैंपियनशीप के इस आठवें संस्करण के लिए 43 सदस्यीय भारतीय टीम बनाई है। इस प्रतियोगिता में 12 देशों के प्रमुख निशानेबाज़ हिस्सा ले रहे हैं ।

भारतीय टीम में अनेक नामी निशानेबाज़ों की कमी है जिनमें ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा भी हैं, जो इस प्रतियोगिता से बाहर हैं क्योंकि वो इस चैंपियनशीप के ट्रायल में हिस्सा नहीं ले सके थे ।

अब दैनिक आधार पर ब्याज की गणना !!

बचत खाता धारकों के लिए एक अच्छी खबर है। रिजर्व बैंक ने बैंकों को बचत खातों पर एक अप्रैल से दैनिक आधार पर ब्याज की गणना शुरू करने को कहा है।

आरबीआई की इस पहल से बचत खाताधारकों को बेहतर रिटर्न मिल सकेगा क्योंकि वर्तमान में बैंक इन खातों पर ब्याज दर की गणना खाते में बचे न्यूनतम बैलेंस के आधार पर करते हैं। बैंकों द्वारा महीने की 11 तारीख और अंतिम तारीख से यह गणना की जाती है।

रिजर्व बैंक ने एक अधिसूचना जारी कर कहा कि हमने सुझाव दिया है कि बैंकों द्वारा बचत खातों पर ब्याज का भुगतान एक अप्रैल से दैनिक उत्पाद आधार पर किया जा सकता है। हालांकि, इससे पहले बैंकों ने रिजर्व बैंक से इस व्यवस्था को टालने का अनुरोध किया था।

इंडियन बैंक्स एसोसिएशन के चेयरमैन एमवी़ नायर ने कहा था कि हमने उनसे या तो बचत खाते की ब्याज दर घटाने या इसे लागू करने को टालने का अनुरोध किया है क्योंकि इससे हमारा मार्जिन और लाभ प्रभावित होगा। वर्तमान में बचत खातों में दो लाख रुपये तक तक की बचत पर ब्याज दरें विनियंत्रित है। रिजर्व बैंक बचत खातों में केवल दो लाख रुपये तक की जमाओं पर ब्याज दरें तय करता है और इससे अधिक की रकम पर बैंक ब्याज दरें तय करने को स्वतंत्र हैं।

अमेरिका के एक सात मंजिला इमारत से निजी विमान टकराया गया !!

अमेरिका के इस शहर में संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के कार्यालय के नजदीक स्थित एक सात मंजिली इमारत से एक निजी विमान टकराया गया। सुरक्षा अधिकारियों ने हालांकि इसे आतंकवादी घटना से इनकार किया है। इस हादसे के तुरंत बाद इलाके में सुरक्षा चाक चौबंद कर दिया गया और लड़ाकू विमानों को हवाई निगरानी में लगाया गया है।

एफबीआई के हवाले से अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उडान भरने से पहले पायलट ने अपने घर को आग लगाई। उसके बाद स्थानीय समयानुसार करीब 10 बजे सुबह उसने विमान को सात मंजिला एक इमारत से टकरा दिया। आस्टिन पुलिस के अनुसार घटना में जख्मी दो व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पायलट के बारे में तुरंत पता नहीं लग पाया है।

बीबीसी के अनुसार इस इमारत में संघीय टैक्स एजेंसी का कार्यालय है और इस इमारत से धुआं उठता हुआ साफ देखा जा सकता है। आस्टिन दमकल विभाग के प्रवक्ता के अनुसार कार्यालय से सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया है लेकिन एक व्यक्ति अभी भी लापता है। होमलैंड सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक यह घटना किसी भी तरह से आतंकवादी या आपराधिक कृत्य प्रतीत नहीं हो रहा है।

जनता पार्टी का केंद्र सरकार पर राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता का आरोप !!

प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार पर राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने का आरोप लगाया है ।

इंदौर में चल रहे भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पार्टी महासचिव अरुण जेटली ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रस्ताव रखते हुए ये बातें कहीं ।

प्रस्तावित भारत-पाकिस्तान बातचीत को भी पार्टी ने कमज़ोरी की निशानी बताते हुए केंद्र सरकार से इसे स्थगित करने का अनुरोध किया है ।

भाजपा के मुताबिक़ वर्ष 2004 से केंद्र में सत्तारूढ़ यूपीए सरकार ने देश की सुरक्षा से जुड़े मामलों में राजनीतिक कारणों से ऐसे कई फ़ैसले किए हैं, जिससे देश को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि इस परिस्थिति में भाजपा आह्वान करती है कि इस देश का जनमत पार्टी को बनाना पड़ेगा क्योंकि एक राष्ट्रवादी दल होने के नाते देश की सुरक्षा की चिंता उन्हें सबसे ज़्यादा है ।

प्रस्ताव का समर्थन करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चरमपंथी हमलों के बाद केंद्र सरकार यूपीए और ग़ैर यूपीए राज्य सरकारों में भेद भाव करती है ।

मोदी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि केंद्र ये गंभीर भूल ना करे, आतंकवादियों के ख़िलाफ़ लड़ाई में देश का स्वर एक होना चाहिए। दिल्ली का स्वर एक और राज्यों का स्वर दूसरा-ये आतंकवादियों को ताक़त देता है ।

इससे पहले गुरुवार की सुबह पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पार्टी के नए अध्यक्ष नितिन गडकरी की औपचारिक ताजपोशी की गई ।

अपने अध्यक्षीय भाषण में गडकरी ने कहा की 21वीं सदी भारत की सदी होगी क्योंकि ये सूचना प्रौद्योगिकी और बायो टेक्नोलॉजी का दौर है जिसमें भारत दूसरे देशों से बहुत आगे है ।

बढ़ती महंगाई के लिए सरकार की ग़लत आर्थिक नीतियों को ज़िम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने इसके ख़िलाफ़ देशव्यापी अभियान चलाने की बात की ।

पार्टी में चाटुकारिता की प्रवृति से बाज़ आने के लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं से यहाँ तक कह दिया कि किसी का पैर छूना भी लाचारी का प्रतीक है ।

अपने भाषण के बिलकुल अंत में उन्होंने राम मंदिर का ज़िक्र करते हुए कहा कि राम मंदिर हमारी आत्मा है लेकिन मंदिर बनाने के लिए उन्होंने मुसलमानों से अनुरोध किया के वे ख़ुद आगे आएँ।

उन्होंने कहा, "मैं मुसलमान भाइयों से अपील करता हूँ। ये हिंदुस्तान की जनता की अस्मिता का प्रतीक है कि अयोध्या में राम मंदिर होना चाहिए, मैं सभी की तरफ़ से मुसलमानों से अपील करता हूँ कि केवल राम मंदिर के लिए उतनी जगह दे दीजिए "।

नितिन गडकरी ने कहा कि अगर बगल में कोई जगह होगी तो भव्य मस्जिद बनाने के लिए वे मुसलमानों से ज़रूर सहयोग करेंगे ।

महीनों से फरार आतंकवादी गिरफ्तार !!

इंडियन मुजाहिद्दीन के एक संदिग्ध आतंकवादी को दिल्ली की एक अदालत ने 13 सितंबर 2008 को हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के एक ताजा मामले के तहत गुरुवार को सात दिन की पुलिस हिरासत में सौंप दिया और इस तरह के संकेत हैं कि उससे पुणे में हाल ही में हुए विस्फोट के बारे में पूछताछ की जा सकती है।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि पिछले 15 से अधिक महीने से फरार रहे और अब गिरफ्त में आए शहजाद को महाराष्ट्र लाया जा सकता है ताकि गत 13 फरवरी को पुणे में हुए विस्फोट में उसकी कथित संलिप्तता और इंडियन मुजाहिद्दीन के साथ उसके कथित रिश्तों की जांच की जा सके। दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने आरोपी को आज अदालत में पेश किया। उसकी 12 दिन की पुलिस रिमांड अवधि आज खत्म होने जा रही थी।

मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट कावेरी बावेजा ने दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा को उत्तर प्रदेश से एक फरवरी को गिरफ्तार शहजाद को 25 फरवरी तक हिरासत में रखने की अनुमति प्रदान कर दी। लोक अभियोजक राजीव मोहन ने आरोपी को दस दिन की रिमांड पर सौंपे जाने को कहा। मोहन ने यह अनुरोध इस आधार पर किया कि शहजाद के पास से आजमगढ़ में दो मोबाइल फोन और एक लैपटाप बरामद किया गया था और इस संबंध में उससे पूछताछ की जरूरत है।

मोहन ने कहा कि शहजाद से आईएम के 14 संदिग्ध सदस्यों और राष्ट्रीय राजधानी में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में उसकी कथित संलिप्तता के बारे में भी पूछताछ करने की जरूरत है। पुलिस ने कहा कि शहजाद आईएम के एक अन्य कार्यकर्ता जुनैद के साथ 19 अक्तूबर, 2008 को दक्षिणी दिल्ली के बटला हाउस में विशेष शाखा के अधिकारियों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान भाग निकला था। इस मुठभेड़ पुलिस इंस्पेक्टर एमसी शर्मा शहीद हुए थे।

Awesome Pics of Mugdha Godse at Max Stardust Awards 2010













Anushka's hot Show From Swagatam













दोहे और उक्तियाँ !!



ईश्वर ही एक ऐसी वस्तु है जिसे हम बिना जाने

प्रेम करते हैं। यदि ऐसा होता है तो इससे अधिक

कोई कामना नहीं रहती। भक्तियुक्त मनुष्य कहता है,

"हे प्रभु! मुझे धन-दौलत, मान-प्रतिष्ठा, सुख-शान्ति,

स्वास्थय अथवा अन्य कुछ भी नहीं चाहिये।

मुझे अपने कमलरूपी चरणों की पूर्ण भक्ति दो।"

(श्री  रामकृष्ण )
~~~~~

आई पी एल की दो नयी टीम की घोषणा !!

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे संस्करण के लिए शामिल होने वाली दो नयी टीमों की घोषणा आठ मार्च को की जाएगी। आई पी एल के आयुक्त और अध्यक्ष ललित मोदी ने कहा कि इन दो फ्रेंचाइजी के लिए 12 शहरों की ओर से दावेदारी की जा रही है, जिनमें से चार शहरों में आईपीएल-3 के मैच होने हैं। इन फ्रेंचाइजी के लिए नीलामी की शर्तें 21 फरवरी को घोषित की जाएंगी।

नई टीमों के लिए नीलामी की होड़ में शामिल शहरों में से आठ अहमदाबाद, नागपुर, कानपुर, धर्मशाला, इंदौर, कटक, ग्वालियर, विशाखापत्तनम के पास टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए स्टेडियम तैयार हैं जबकि चार शहरों राजकोट, पुणे, वड़ोदरा और कोच्चि के स्टेडियम में निर्माण कार्य चल रहा है।

मोदी ने कहा कि आई पी एल-3 शुरु होने से पहले इन नई फ्रेंचाइजी की घोषणा कर दी जाएगी ताकि इनके मालिक और प्रबंधक टूर्नामेंट के दौरान अन्य फ्रेंचाइजी टीमों की कार्यशैली को देकर अनुभव बटोर सकें और आगामी सत्र के लिए पूरी तैयारी कर सकें।

आई पी एल पहले ही घोषणा कर चुका है कि नई टीमों की नीलामी के लिए आधार मूल्य 22 करोड़ 50 लाख डॉलर होगा। यह राशि 2008 में नीलाम हुई आठ फ्रेंचाइजी टीमों के आधार मूल्य पांच करोड़ डॉलर के मुकाबले चार गुणा से भी ज्यादा है।

अगर टूर्नामेंट के मौजूदा स्वरूप में फेरबदल नहीं किया जाता है तो नई टीमों को शामिल किए जाने के बाद इसमें 94 मैच होंगे। टूर्नामेंट के पहले दो सत्रों में 59 मैच खेले गए थे।

कैपिटेशन फीस लेने पर सज़ा !!

शैक्षणिक संस्थाओं में कदाचार पर लगाम लगाने से संबंधित विधेयक को मंत्रियों के समूह की मंजूरी मिल गई है। इसके बाद अब कैपिटेशन फीस वसूलने वाले या वायदा पूरा नहीं करने पर जेल की सजा हो सकती है।

इस कानून के तहत शैक्षणिक संस्थाओं के प्रशासकों को दोषी पाये जाने पर तीन वर्ष के कारावास या 50 लाख रुपये तक अर्थ दंड की सजा दी जा सकती है।

कृषि मंत्री शरद पवार के नेतृत्व वाले मंत्रियों के समूह ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उस विधेयक को हरी झंडी दे दी जिसमें शैक्षिक कदाचार में संलिप्त संस्थाओं और उसके प्रशासकों के लिए कड़े दंड दिये जाने की बात कही गई है।

शैक्षणिक संस्थाओं में कदाचार पर नियंत्रण से संबंधित विधेयक में अपराध की प्रकृति को ध्यान में रखते हुए ऐसे काम के लिए फौजदारी या दीवानी अपराध के तहत मामला चलाने का उल्लेख किया गया है।

Zarine Khan at Tennis Academy event At Xavier's







Paris Hilton Cleavy @ the Carnival at Rio de Janeiro

Paris Hilton cleavage pictures Paris Hilton cleavage pictures Paris Hilton cleavage pictures Paris Hilton cleavage pictures Paris Hilton cleavage pictures Paris Hilton cleavage pictures Paris Hilton cleavage pictures