भारत पाक वार्ता पर पुणे विस्फोट का असर पड़ सकता है !!

केंद्रीय गृह मंत्री पी़ चिदंबरम ने रविवार को इस सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया कि क्या पुणे में हुए बम विस्फोट का भारत और पाकिस्तान के बीच इस महीने के अंत में होने वाली प्रस्तावित वार्ता पर असर पड़ सकता है।

चिदंबरम से जब शनिवार की रात हुए विस्फोट की छाया विदेश सचिव स्तर की प्रस्तावित वार्ता पर पड़ सकने की संभावना के बारे में संवाददाता सम्मेलन में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस मामले पर विचार किया जाएगा।

चिदंबरम ने कोरेगांव क्षेत्र स्थित विस्फोट स्थल का दौरा करने और विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे लोगों के साथ मिलने के बाद मीडिया से बातचीत की।

उन्होंने कहा कि मैं यहां राजनयिक या विदेश संबंधों के बारे में सवालों का जवाब देने नहीं आया हूं। ये ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर हम दिल्ली में विचार करेंगे।

दोनों देशों के विदेश सचिवों के बीच दिल्ली में 25 फरवरी को बैठक प्रस्तावित है। भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने शनिवार की रात मांग की थी कि सरकार पुणे में आतंकवादी हमलों के मद्देनजर विदेश सचिव स्तर की वार्ता पर पुनर्विचार करे।