हेडली कोरेगांव पार्क इलाके का मुआयना किया था !!

सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन लश्कऱ-ए़-तैयबा द्वारा योजनाओं की तामील किए जाने की आशंका से इंकार नहीं किया है जिन स्थानों का अमेरिकी संदिग्ध आतंकवादी डेविड हेडली ने निरीक्षण किया था।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ट्रांबे में भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, एनटीपीसी कोल्ड स्टोरेज उन स्थानों में शामिल है जिनका हेडली ने पिछले साल मार्च में टोह लिया था।

माना जा रहा है कि अमेरिकी संदिग्ध आतंकवादी की यात्रा लश्कर—ए—तय्यबा के इशारे पर पांच शहरों में स्थित यहूदी स्थलों पर एक साथ हमले की योजना को अंतिम रूप देने के लिए हुई थी।

हेडली पर एफबीआई ने मुंबई हमले की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है। हेडली ने इस साल मार्च में इस्राइली एयरलाइंस एल अल के कफ्फे परेड स्थित कार्यालय का मुआयना किया था। उसके बाद वह राष्ट्रीय राजधानी पहुंचा जहां वह पहाड़गंज इलाके में एक छोटे होटल में ठहरा। यह डि होलिडे इन से पास है।

बाद में वह राजस्थान में पुष्कर गया। वहां उसने यहूदी प्रार्थना केंद्र के पास एक कमरा देने पर जोर दिया। उसने दावा किया था कि वह यहूदी है और पवित्र दर्शन चाहता है।

इसके बाद हेडली गोवा गया जहां वह अंजुना गांव में एक गेस्टहाउस में ठहरा। उसके बाद वह पुणे गया जहां उसने कोरेगांव पार्क इलाके का मुआयना किया था। उसी इलाके में कल रात विस्फोट हुआ।