शुक्रवार को डॉक्टर करन सिंह शूटिंग रेंज पर हुई प्रतियोगिता के दौरान भारत ने यह तमग़ा जीता है ।
नारंग और रघुनाथ की जोड़ी ने ये पदक 10 मीटर एयर राइफ़ल वर्ग में जीता है ।
जहाँ नारंग ने रिकॉर्ड 599 प्वाइंट हासिल किए वहीं रघुनाथ को 594 प्वाइंट मिले। इस जोड़ी ने कुल मिलाकर 1193 प्वाइंट हासिल किए जो एक रिकॉर्ड है ।
भारत को दूसरा स्वर्ण पदक 25 मीटर पिस्टल प्रतियोगिता में मिला जब अनिसा सईद और अनुराज सिंह ने महिला वर्ग में पहला स्थान हासिल किया ।
पुरुषों की 50 मीटर फ़्री पिस्टल जोड़ीदार प्रोतियोगिता में विराट सिंह और बापू वंजारे ने रजत पदक जीता ।
राष्ट्रमंडल खेल दिल्ली में इस साल अक्तूबर में आयोजित हो रहा है और राष्ट्रमंडल निशानेबाज़ी चैंपियनशीप इस आयोजन की पहली प्रतियोगिता है ।
नेशनल राइफ़ल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (एनआरएआई) ने चैंपियनशीप के इस आठवें संस्करण के लिए 43 सदस्यीय भारतीय टीम बनाई है। इस प्रतियोगिता में 12 देशों के प्रमुख निशानेबाज़ हिस्सा ले रहे हैं ।
भारतीय टीम में अनेक नामी निशानेबाज़ों की कमी है जिनमें ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा भी हैं, जो इस प्रतियोगिता से बाहर हैं क्योंकि वो इस चैंपियनशीप के ट्रायल में हिस्सा नहीं ले सके थे ।