पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी ने कहा है कि भारत के साथ सचिव स्तर की बातचीत 25 फरवरी को नई दिल्ली में होगी ।
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी और संसद की कश्मीर समिति के अध्यक्ष मौलाना फज़लुर्रहमान से मुलाक़ात कर यह फैसला किया ।
बैठक में यह तय हुआ कि भारत से साथ सचिव स्तर की बातचीत 25 फरवरी को दिल्ली में होगी और पाकिस्तान के विदेश सचिव सलमान बशीर पाकिस्तानी पक्ष का नेतृत्व करेंगे ।
बयान के मुताबिक़ इस बैठक में कहा गया कि विदेश सचिव सलमान बशीर भारत के साथ सभी मुद्दों पर बात करेंगे जिसमें कशमीर और पानी का मुद्दा भी शामिल है ।
प्रधानमंत्री गिलानी ने विदेश सचिव सलमान बशीर को निर्देश दिया है कि वह पाकिस्तान की ओर से इस बात को सुनिश्चित करें कि बातचीत के सकारात्मक परिणाम निकलें।
इससे पहले बुधवार को विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई थी जिसमें गृह, प्रतिरक्षा मंत्रालय और ख़ुफिया एजेंसी आईएसआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया था ।
इस बैठक में भारत के साथ हो रही बातचीत पर विचार विमर्श किया गया था और कुछ प्रस्ताव तैयार किए गए थे जो बाद में राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को दिए गए थे ।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल बासित ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया था कि पाकिस्तान चाहता है कि इस बातचीत के लिए कोई शर्त न रखी जाए और पाकिस्तान खुले दिल के साथ बातचीत में भाग ले रहा है ।