धोनी का शौक !!

भारतीय किक्रेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने मोटरबाइक से प्यार की बानगी एक बार फिर दी जब वह पुरानी बाइकों की तलाश में कोलकाता पुलिस के मुख्यालय लाल बाजार पहुंच गये।

धोनी को जब यह बात पता चली कि बहुत सी पुरानी मोटरबाइक लाल बाजार में बेकार पड़ी हैं यानी उनका कोई प्रयोग नहीं कर रहा है। धोनी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को शुरू होने जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट से पहले अपने खाली समय का उपयोग मोटरबाइक की तलाश में किया।

पुलिस मुख्यालय के सहआयुक्त जावेद शमीम ने बताया कि धोनी को कुछ पुरारी मोटरसाइकिलें दिखाई गई जिसमें 40 साल पुरानी यामाहा 350 शामिल है। धोनी ने बाइक चला कर भी देखी।

सूत्रों के अनुसार धोनी थोड़े समय के लिये लाल बाजार के अंदर यह याहमा 350 प्रीमियर लाइटवेट बाइक (1970) चलाने के बाद वापस आ गये। यह नहीं पता चल पाया है कि धोनी ने इस यामाहा बाइक को खरीदने का मन बनाया है या नहीं।

पुणे में बम विस्फोट !!

भारत के केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पुणे में शनिवार रात हुए धमाके के बारे में एक संवाददाता सम्मेलन के ज़रिए बयान जारी किया है और पुणे में स्थिति और राज्य और केंद्र सरकार की सलाह के बारे में जानकारी दी है. मीडिया के साथ गृह सचिव ने जो कहा वो इस तरह है:

"पुणे में भारतीय समयानुसार लगभग 7।30 बजे बम या विस्फोटक धमाका हुआ। पुणे स्थित एक जर्मन बेकरी में एक लावारिस पैकेज देखा गया और जब एक वेटर ने उसे खोलने की कोशिश की तो धमाका हुआ ।

महाराष्ट्र की राज्य पुलिस और महाराष्ट्र स्पेशल स्क्वॉड घटनास्थल पर हैं। पूरे मामले की जाँच हो रही है। केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम पुणे पहुँच रही है ताकि स्थानीय पुलिस की मदद की जा सके ।

घटनास्थल ओशो आश्रम से लगभग 200 गज़ के फ़ासले पर है। ध्यान रहे कि कथित लश्करे तैबा कार्यकर्ता डेविड हेडली ने इस जगह का ज़िक्र किया था और ये जानकारी महाराष्ट्र पुलिस को दी गई थी ।

महाराष्ट्र पुलिस ने पूरे राज्य के लिए आम लोगों को एडवाइसरी यानी सलाह जारी की है। केंद्र सरकार ने पूरे देश में हाई एलर्ट घोषित किया है। आम नागरिकों को चेतावनी दी गई है कि वे किसी भी लावारिस पैकेज या वस्तु को खोलने की कोशिश न करें ।

केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम तमिलनाडु से लगातार संपर्क में हैं और स्थिति का जायज़ा लिया जा रहा है ।

अब तक हुई जाँच के मुताबिक हम एक विदेशी नागरिक के मारे जाने और एक के घायल होने की पुष्टि कर सकते हैं। फ़िलहाल इस घटना में हताहत हुए किसी अन्य विदेशी नागरिक की नागरिकता की पुष्टि नहीं हो पाई है । "

इस्तीफा वापस लेने का सवाल नहीं, प्रदेश में नौकरशाहों का जंगल राज : - ललन सिंह

नितीश के लिए प्रदेश अध्यक्ष का पद बेमानी. 

बिहार में सत्तारूढ़ जद (यू) के वरिष्ठ नेता तथा प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ललन ने पार्टी के सभी पदों से दिए गए इस्तीफे वापस लेने से इनकार कर दिया है। लनन ने कहा, उन्होंने पार्टी में लोकतंत्र संबंधी जो मुद्दे उठाए हैं उससे समझौता करने का सवाल ही नहीं है। पार्टी अध्यक्ष यारद यादव की अगुवाई में दल के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक घंटे तक चली बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों से बाचतीच में कहा, मैंने जदयू अध्यक्ष शरद यादव को अपने रूख से अवगत करा दिया है। मैं इस्तीफा वापस नहीं लूंगा। ललन ने कहा, जिन मुद्दों को उन्होंने उठाया है जबतक उसे सुलझा नहीं लिया जाता है तबतक इस्तीफा वापस लेने का सवाल ही नहीं उठता। ललन ने कहा, पार्टी में लोकतंत्र का अभाव है, सरकार में नौकरशाहों का हस्तक्षेप है तथा पार्टी अध्यक्ष का पद बेकार हो चुका है। उन्होंने कहा फैसला अब शरद यादव को करना है।

पकिस्तान ने उगला जहर, कश्मीर को फलिस्तीन बताया !!

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रज़ा गिलानी ने कहा है कि जब तक कश्मीर और फलस्तीन का मसला हल नहीं होगा दक्षिण एशिया और मिडिल ईस्ट में शांति बहाल नहीं हो सकती। पाकिस्तान दौरे पर गए फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ मुलाकात के दौरान गिलानी ने कहा कि फलीस्तीन और कश्मीर के लोग आत्म−निर्णय की आज़ादी के लिए लड़ रहे हैं। दूसरी ओर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल बासित ने भी कहा है कि पाकिस्तान भारत के साथ सचिव स्तर की बातचीत में कश्मीर का मुद्दा उठाएगा।

पाकिस्तान के सरकारी चैनल पीटीवी पर बासित ने कहा कि भारत ने बातचीत शुरू करने के लिए कोई शर्त नहीं रखी है इसलिए पाकिस्तान कश्मीर समेत कोई भी मसला उठाने के लिए आज़ाद है। बासित ने कहा कि कश्मीर के अलावा दोनों देशों के बीच जल बंटवारा और बलूचिस्तान में भारत के कथित दखल का मुद्दा भी उठाया जाएगा।


टा टा मारुती, अप्रेल से मारुती 800 की विदाई.

देश की सबसे बडी कार कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया (एमएसआई)अगले वित्त से भारत भर मे अपने माडल मारूति-800 को हटाने का फैसला किया है साथ ही 950 नई नियुक्तियां करेगी। इनमें से कुछ नियुक्तियां यूरोप और अमेरिका में काम कर चुके भारतीयों की जाएगी। इसके साथ ही कंपनी ने पहली अप्रैल से उन शहरों से अपने माडल मारूति-800 को हटाने का फैसला किया है, जहां भारत चरण-चार उत्सर्जन मानक लागू होने जा रहे है। 

पहली अप्रैल से 13 शहरों में भारत चरण-चार मानक लागू हो रहे। अप्रैल 2010 से दिल्ली,मुंबई,चेन्नई,कोलकाता, बेगलुरू, हैदराबाद, पुणे, कानपुर, सूरत, अहमदाबाद, आगरा में भारत चरण-चार उत्सर्जन मानक प्रभावी हो जाएंगे। जबकि अन्य शहरों में यूरों-4 मानक वर्ष 2015-16 में प्रभावी होने की संभावना है। मारूति के प्रबंध कार्यकारी अधिकारी प्रशासन(मानव संसाधन,वित्त और आईअी)एम.वाई.सिद्दीकी ने शुक्रवार को सियाम की मानव संसाधन पर संगौष्ठी के मौके पर सवाददाताओं से कहा, हम 2010 -11 में 950 लोगो की नियुक्ति करने जा रहे है। अनुसंधान एवं विकास क्षेत्र में अच्छी खासी संख्या में नियुक्तिया की जाएगी।


सिद्दीकी ने बताया कि कर्मचारियों की संख्या 7,500 है। अगले वित्त वर्ष में इसमें 800 का इजाफा दिखाई देगा। जिनकी नियुक्ति कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में की है। उन्होने हालाकि कहा कि एक बार उसके मानेसर संयत्र में क्षमता विस्तार की योजना को अंमित रूप दिए जाने के बाद कंपनी अतिरिक्त नियुक्तियों करेगी। उन्होने कहा कि फिलहाल लक्ष्य 950 नियुक्तियों का है। विस्तारित क्षमता हासिल होने के बाद हम इसमें संशोधन करेगे। वैश्विक स्तर पर प्रतिभाओं को हासिल करने की योजना के तहत कंपनी विदेशों में भी नियुक्तियों करेगी। सिद्दीकी ने कहा , अप्रैल तक हम कुछ लोगों के नाम तय करेगे।


मई-जून तक 10 लोग हमारे साथ जुड सकते है। हम विदेशों में कार्यरत भारतीयों की नियुक्तियों के लिए यूरोप की ओर निगाह लगाए है। सिद्दीकी ने बताया कि विदेशों में की जाने वाली नियुक्तियों में ज्यादातर कर्मचारी 7-8 साल से 27-28 साल का अनुभव रखने वाले होगे। कंपनी के पास पहले से ही एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारी ऎसे है जो अमेरिका और यूरोप में है। उन्हें पे-रोल तथा रिटेनरशिप दोनों तरीकों से नियुक्त किया गया है। नई नियुक्तियों से कंपनी की आमदमी पर पडने वाले प्रभाव के बारे में पूछें जाने पर उन्होने कहा, बिक्री से होने वाली हमारी आमदनी का मात्र दो फीसद वेतन मे जाता है। मंदी के दौरे में भी हमारा वेतन या नियुक्तिया प्रभावित नहीं हुई। इस बीच मारूति ने करीट पारेख समिति की सिफारिशों पर आपत्ति जताई है।


पारेख समितिपे सभी तरह के डीजल वाहनों पर उत्पाद शुल्क में सीधे बढोतरी की सिफारिश की है। मारूति के चेयरमैन आर.सी. भार्गव ने कहा कि उत्पाद शुल्क में वृद्धि संबंधित वाहन माडल की इंजन क्षमता के अधार पर की जानी चाहिए। भार्गव ने बताया कि कंपनी 13 शहरों जहां पहली अप्रैल से भारत चरण-चार उत्सर्जन मानक लागू हो रहे है, से अपनी छोटी कार मारूति -800 को हटाने जा रही है।

दोहे और उक्तियाँ !!


कुछ समझें सब ओर कुछ, फिरते बेपरवाह।

कर्म जो दुनिया में किये, बनते वही गवाह।।


~~~~~

चैनलों को प्रसारण की अनुमति देने की प्रक्रिया में पारदर्शिता !!

सूचना व प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने कहा कि उन्होंने यह ऐलान नहीं किया है कि अब से नए चैनलों को प्रसारण की अनुमति नहीं मिलेगी। बल्कि उनका मंत्रालय सिर्फ यह कोशिश कर रहा है कि चैनलों को प्रसारण की अनुमति देने की प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता रखी जाए।

मंत्रालय ने अपने सचिव द्वारा अक्तूबर 2009 में ट्राई को लिखे पत्र (कि वह नए मानदंड तय करने के लिए मंत्रलय को सुझाव दे) की अवधि के बाद के आवेदनों पर गौर करने से मना कर दिया है। जिनका इस अवधि से पहले आवेदन आया है, उन पर जरूरी प्रक्रिया जारी है।

सोनी ने बताया कि ट्राई संभवत: मार्च तक अपने सुझाव मंत्रालय को दे देगा। सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने सभी केन्द्रीय मंत्रालयों से कहा है कि वे खुद ही अपने विज्ञापन जारी करने के बजाए उसे डीएवीपी के जरिए ही मीडिया में जारी करें। अंबिका सोनी ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि मंत्रालयों से कहा है कि अगर वे ऐसा नहीं करेंगे तो यदाकदा गलतियां होती रहेंगी और इसके लिए उनके मंत्रालय का विभाग डीएवीपी (श्रव्य एवं दृश्य प्रचार विभाग) जिम्मेदार नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कैबिनेट सचिव ने भी इस आशय के निर्देश सभी मंत्रालयों के दिए हैं और यह भी कहा है कि संबंधित मंत्रलय विज्ञापनों के साथ यह निर्देश न भेजें कि किन किन अखबारों या चैनलों पर वे विज्ञापन प्रकाशित/प्रसारित हों।

सोनी ने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि प्रसारण विधेयक का एक लगभग सर्वस्वीकृत मसौदा संसद के आगामी सत्र के दौरान अप्रैल के आखिर से लेकर मई तक संसद में चर्चा के लिए पेश कर दिया जाए। सोनी ने पत्रकारों के लिए 70-80 लाख रुपये सालाना क्षमता वाले एक कोष के गठन की बात की और कहा कि इससे संबंधित दिशानिर्देश बनते ही इसकी घोषणा की जाए। यह आकस्मिक विपत्ति या आकस्मिक निधन के शिकार पत्रकारों के परिवार वालों की सहायता के लिए होगा।

भारत पाक की सचिव स्तरीय वार्ता दिल्ली में !!

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी ने कहा है कि भारत के साथ सचिव स्तर की बातचीत 25 फरवरी को नई दिल्ली में होगी ।

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी और संसद की कश्मीर समिति के अध्यक्ष मौलाना फज़लुर्रहमान से मुलाक़ात कर यह फैसला किया ।

बैठक में यह तय हुआ कि भारत से साथ सचिव स्तर की बातचीत 25 फरवरी को दिल्ली में होगी और पाकिस्तान के विदेश सचिव सलमान बशीर पाकिस्तानी पक्ष का नेतृत्व करेंगे ।

बयान के मुताबिक़ इस बैठक में कहा गया कि विदेश सचिव सलमान बशीर भारत के साथ सभी मुद्दों पर बात करेंगे जिसमें कशमीर और पानी का मुद्दा भी शामिल है ।

प्रधानमंत्री गिलानी ने विदेश सचिव सलमान बशीर को निर्देश दिया है कि वह पाकिस्तान की ओर से इस बात को सुनिश्चित करें कि बातचीत के सकारात्मक परिणाम निकलें।

इससे पहले बुधवार को विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई थी जिसमें गृह, प्रतिरक्षा मंत्रालय और ख़ुफिया एजेंसी आईएसआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया था ।

इस बैठक में भारत के साथ हो रही बातचीत पर विचार विमर्श किया गया था और कुछ प्रस्ताव तैयार किए गए थे जो बाद में राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को दिए गए थे ।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल बासित ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया था कि पाकिस्तान चाहता है कि इस बातचीत के लिए कोई शर्त न रखी जाए और पाकिस्तान खुले दिल के साथ बातचीत में भाग ले रहा है ।

Hansika Motwani..Super Hot..Latest N Unseen Pics...







Anushka Lip to Lip Kiss Photos




Sexy AyeSHA ThaPAR on MaXiM





Richa - hot thigh show!!











Priyamani's hottest show!!!


Aarthi Puri - Hot Xposure Pics