पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रज़ा गिलानी ने कहा है कि जब तक कश्मीर और फलस्तीन का मसला हल नहीं होगा दक्षिण एशिया और मिडिल ईस्ट में शांति बहाल नहीं हो सकती। पाकिस्तान दौरे पर गए फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ मुलाकात के दौरान गिलानी ने कहा कि फलीस्तीन और कश्मीर के लोग आत्म−निर्णय की आज़ादी के लिए लड़ रहे हैं। दूसरी ओर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल बासित ने भी कहा है कि पाकिस्तान भारत के साथ सचिव स्तर की बातचीत में कश्मीर का मुद्दा उठाएगा।
पाकिस्तान के सरकारी चैनल पीटीवी पर बासित ने कहा कि भारत ने बातचीत शुरू करने के लिए कोई शर्त नहीं रखी है इसलिए पाकिस्तान कश्मीर समेत कोई भी मसला उठाने के लिए आज़ाद है। बासित ने कहा कि कश्मीर के अलावा दोनों देशों के बीच जल बंटवारा और बलूचिस्तान में भारत के कथित दखल का मुद्दा भी उठाया जाएगा।
पाकिस्तान के सरकारी चैनल पीटीवी पर बासित ने कहा कि भारत ने बातचीत शुरू करने के लिए कोई शर्त नहीं रखी है इसलिए पाकिस्तान कश्मीर समेत कोई भी मसला उठाने के लिए आज़ाद है। बासित ने कहा कि कश्मीर के अलावा दोनों देशों के बीच जल बंटवारा और बलूचिस्तान में भारत के कथित दखल का मुद्दा भी उठाया जाएगा।