इस्तीफा वापस लेने का सवाल नहीं, प्रदेश में नौकरशाहों का जंगल राज : - ललन सिंह

नितीश के लिए प्रदेश अध्यक्ष का पद बेमानी. 

बिहार में सत्तारूढ़ जद (यू) के वरिष्ठ नेता तथा प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ललन ने पार्टी के सभी पदों से दिए गए इस्तीफे वापस लेने से इनकार कर दिया है। लनन ने कहा, उन्होंने पार्टी में लोकतंत्र संबंधी जो मुद्दे उठाए हैं उससे समझौता करने का सवाल ही नहीं है। पार्टी अध्यक्ष यारद यादव की अगुवाई में दल के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक घंटे तक चली बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों से बाचतीच में कहा, मैंने जदयू अध्यक्ष शरद यादव को अपने रूख से अवगत करा दिया है। मैं इस्तीफा वापस नहीं लूंगा। ललन ने कहा, जिन मुद्दों को उन्होंने उठाया है जबतक उसे सुलझा नहीं लिया जाता है तबतक इस्तीफा वापस लेने का सवाल ही नहीं उठता। ललन ने कहा, पार्टी में लोकतंत्र का अभाव है, सरकार में नौकरशाहों का हस्तक्षेप है तथा पार्टी अध्यक्ष का पद बेकार हो चुका है। उन्होंने कहा फैसला अब शरद यादव को करना है।