"पुणे में भारतीय समयानुसार लगभग 7।30 बजे बम या विस्फोटक धमाका हुआ। पुणे स्थित एक जर्मन बेकरी में एक लावारिस पैकेज देखा गया और जब एक वेटर ने उसे खोलने की कोशिश की तो धमाका हुआ ।
महाराष्ट्र की राज्य पुलिस और महाराष्ट्र स्पेशल स्क्वॉड घटनास्थल पर हैं। पूरे मामले की जाँच हो रही है। केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम पुणे पहुँच रही है ताकि स्थानीय पुलिस की मदद की जा सके ।
महाराष्ट्र पुलिस ने पूरे राज्य के लिए आम लोगों को एडवाइसरी यानी सलाह जारी की है। केंद्र सरकार ने पूरे देश में हाई एलर्ट घोषित किया है। आम नागरिकों को चेतावनी दी गई है कि वे किसी भी लावारिस पैकेज या वस्तु को खोलने की कोशिश न करें ।
केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम तमिलनाडु से लगातार संपर्क में हैं और स्थिति का जायज़ा लिया जा रहा है ।
अब तक हुई जाँच के मुताबिक हम एक विदेशी नागरिक के मारे जाने और एक के घायल होने की पुष्टि कर सकते हैं। फ़िलहाल इस घटना में हताहत हुए किसी अन्य विदेशी नागरिक की नागरिकता की पुष्टि नहीं हो पाई है । "