केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम की अध्यक्षता में यहां हुई उच्च स्तरीय आपात बैठक में इस विस्फोट से पैदा स्थिति की समीक्षा की गई। सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा के लिए बुलाई गई इस बैठक में गृह सचिव जी के पिल्लई और खुफिया संगठनों के प्रमुखों ने हिस्सा लिया।
बैठक के बाद चिदंबरम ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निवास सात रेस कोर्स रोड जाकर उन्हें देश में सुरक्षा की ताजा स्थिति से अवगत कराया।
सरकारी सूत्रों के अनुसार बैठक में तीन शहरों दिल्ली, इंदौर और कानपुर में रेड अलर्ट जारी करने का फैसला किया गया। इसमें यह भी निर्णय किया गया कि सभी राज्य सरकारों को सुरक्षा बढा़ने की हिदायत दी जाए।
सूत्रों ने बताया कि पुणे के कोरेगांव पार्क इलाके में हुए इस विस्फोट में आर डी एक्स और अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किए जाने के संकेत मिले हैं। एक रेस्तरां के अंदर हुए इस विस्फोट में कम से कम 12 लोग मारे गए और 29 घायल हुए थे। इससे पहले श्री चिदंबरम ने स्थिति का जायजा लेने के लिए पुणे का दौरा किया। वह घटनास्थल जर्मन बेकरी रेस्तरां का दौरा करने के अलावा उन अस्पतालों में भी गए जहां घायलों का इलाज चल रहा है।
गृह मंत्री ने इस विस्फोट को सूचनाएं मुहैया कराने में खुफिया एजेंसियों की नाकामी का नतीजा मानने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस को आतंकवादी हमलों की आशंका के बारे में खुफिया सूचनाएं अक्टूबर में मुहैया कराई गई थीं।
उन्होंने बताया कि पुणे के पुलिस आयुक्त के कार्यालय ने शहर के संस्थानों को आतंकवादी हमलों की आशंका के बारे में आगाह किया था। उन्होंने इस विस्फोट के तार मुंबई हमलों के आरोपित डेविड हेडली से जुडे़ होने की संभावना से इनकार नहीं किया।
चिदंबरम ने कहा कि विस्फोट की फारेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इसके बारे में विस्तार से कुछ कहा जा सकता है। इस बीच पिल्लई ने स्पष्ट किया कि इस विस्फोट में किसी भी विदेशी नागरिक की मौत नहीं हुई है। अलबत्ता घायलों में ईरान के चार, सूडान के दो, नेपाल के दो, ताइवान का एक और जर्मनी का एक नागरिक शामिल है।