आई टी कंपनियों में फिर से लाखों को रोज़गार !!

सुधरते वैश्विक आर्थिक परिदृश्य के बीच देश की शीर्ष आईटी कंपनियां अगले कुछ महीनों के दौरान एक लाख लोगों को रोजगार मुहैया करा सकती हैं। इन कंपनियों में टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज और इंफोसिस शामिल हैं।

गत वर्ष आर्थिक मंदी के चलते इन कंपनियों ने सिर्फ भर्ती पर रोक लगा रखी थी बल्कि उन्होंने कर्मचारियों के वेतन में कटौती और छंटनी तक की थी। देश की बड़ी आईटी कंपनियों की भर्ती संबंधी योजनाओं के विश्लेषण से यह जानकारी सामने आई है।

आईटी
रिसर्च फर्म गार्टनर के प्रिंसिपल रिसर्च एनालिस्ट दिपतारप चक्रबर्ती का मानना है कि आईटी इंडस्ट्री पटरी पर वापस लौट आई है और आने वाले समय में कंपनियां जमकर लोगों की भर्तियां करेंगी। टीसीएस ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह अगले वित्त वर्ष के दौरान 30000 लोगों को रोजगार देगी जबकि इंफोसिस ने इस वर्ष 16000 भर्तियों की बात कही है। जिन 12 प्रमुख कंपनियों ने भर्ती संबंधी घोषणाएं की हैं उनके मुताबिक बीपीओ कंपनी जेनपैक्ट 10,000 आईबीएम ने 5000, इंफोसिस (बीपीओ) 2000, एसेंटच्यूर ने 8000 और एमफेसिस ने 2000 लोगों को काम पर रखने की बात कही है।

गार्टनर के आंकड़ों पर यकीन करें तो वर्ष 2010 के दौरान घरेलू आईटी सेक्टर में 19-20 फीसदी की दर से इजाफा होने की उम्मीद है जबकि वर्ष 2009 में यह महज 2.6 फीसदी था। चक्रबर्ती ने कहा, ‘आईटी कंपनियां अकसर अपनी अगली 11 महीनों की जरूरत देखते हुए भर्ती करती हैं। काम पर रखे जाने वाले लोगों की संख्या हमेशा घोषित संख्या से अधिक होती है।’