ललित मोदी की जान को खतरा !!

श्री ललित मोदी की जान को खतरा है। आई पी एल फ्रेंचाइजी की नीलामी प्रक्रिया में वित्तीय अनियमितता के संदेह में मोदी आयकर विभाग की जांच के घेरे में हैं।

पुलिस ने बताया कि मोदी आई पी एल के तीसरे सीजन की शुरुआत से पहले से ही माफिया सरगना दाउद इब्राहिम की हिट लिस्ट में हैं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह दाउद की हिट लिस्ट में हैं। जब टूर्नामेंट चल रहा था उस वक्त वह आई पी एल के चेयरमैन भी थे इसलिए जब वह मुंबई आए थे तो उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। वह जब भी यहां आएंगे तो उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

हालांकि, अधिकारी ने मोदी की अंडरवर्ल्ड की ओर से हत्या करने की योजना बनाने के उद्देश्य पर कुछ भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। दाउद के गुर्गें ने मोदी की हत्या करने की योजना के तहत कथित तौर पर मध्य मुंबई में वरली स्थित निरलॉन हाउस के आस-पास के इलाके का दौरा भी किया था। वहीं पर मोदी का कार्यालय है।

कर्नाटक सरकार का कहना है कि इस महीने की 17 तारीख को बेंगलूर के चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुए दो धमाकों में अंडरव‌र्ल्ड का हाथ था।  मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी बता रहे हैं कि अंडरव‌र्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम पूर्व आई पी एल आयुक्त ललित मोदी की जान लेने पर तुला हुआ है। चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास आई पी एल मैच से ऐन पहले दो धमाके किए गए थे। इनमें 17 लोग जख्मी हुए थे। बाद में तीसरा बम भी बरामद हुआ था।

कर्नाटक के गृह मंत्री वी.एस. आचार्य ने कहा कि सट्टेबाजों और अंडरव‌र्ल्ड में भाईचारा है। कुछ लोग चाहते थे कि लोगों में दहशत फैला कर आई पी एल के सेमीफाइनल मैच बेंगलूर से मुंबई स्थानांतरित करा दिए जाएं। ये धमाके इसी मकसद से किए गए थे। बाद में सुरक्षा कारणों से दोनों सेमीफाइनल मुंबई में ही हुए।