पाकिस्तान का हाफिज़ सईद को गिरफ्तार नहीं करने का फैसला !!

पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारत की ओर से सौंपे गए नए डोजियर के आधार पर जमात-उद-दावा के प्रमुख और 26 नवंबर के हमले के मुख्य षड़यंत्रकारी हाफिज सईद को गिरफ्तार नहीं करने का फैसला किया है।

उन्होंने दावा किया है कि इसमें कार्रवाई योग्य खुफिया सूचना नहीं है। द न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि 25 फरवरी को विदेश सचिव स्तर की वार्ता के दौरान भारत की ओर से सौंपे गए तीन डोजियर का सावधानी से अध्ययन करने के बाद पाकिस्तानी अधिकारियों ने अगले कुछ दिनों में जवाब भेजने का फैसला किया है।

हालांकि, सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान सईद को भारत को नहीं सौंपेगा।

सूत्रों ने दावा किया कि सईद को गिरफ्तार भी नहीं किया जाएगा और न ही उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज किया जाएगा क्योंकि डोसियर में आतंक या किसी अन्य अपराध में उसे फंसाने के लिए कोई कार्रवाई योग्य खुफिया सूचना नहीं है।

सूत्रों ने सईद को ऐसा व्यक्ति बताया जो क्षेत्र के देशों में सम्मानित है।

विदेश सचिव निरुपमा राव ने गत 25 फरवरी को पाकिस्तानी समकक्ष सलमान बशीर को तीन डोसियर सौंपे थे। इसमें सईद समेत 34 वांछित आतंकवादियों के नाम थे। साथ ही भारत ने उन्हें सौंपने और अन्य कार्रवाई की मांग की थी।

सईद ने हाल में ही भारत के खिलाफ जेहाद के आहवान का समर्थन किया था।

भारत के गृह मंत्री पी चिदंबरम ने गत मंगलवार को खेद जताया था कि पाकिस्तान सरकार सईद को भड़काऊ भाषण देने की अनुमति दे रही है और उन्होंने मुंबई हमले में उसकी भूमिका की जांच करने के लिए दबाव बनाया था।

ऐसा माना जाता है कि भारत ने जो तीन डोसियर सौंपे हैं उसमें सईद के खिलाफ ताजा सबूत थे।

द न्यूज ने यह भी कहा कि पाकिस्तान सरकार की फिलहाल भारतीय विदेश सचिव को अपने यहां शीघ्र आमंत्रित करने की कोई योजना नहीं है क्योंकि पाकिस्तान का मानना है कि बातचीत निश्चित तौर पर ठोस होनी चाहिए और यह समग्र बातचीत के ढांचे के तहत होनी चाहिए।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान अपनी शिकायतों को लेकर भारत को तीन से अधिक डोसियर सौंपने की योजना बना रहा है।

इन डोसियरों में पाकिस्तान की धरती पर भारत की कथित संलिप्तता के साक्ष्य भी शामिल होंगे।