सूरत बम विस्फोट का सूत्रधार ब्रिटेन में गिरफ्तार !!

गुजरात के सूरत शहर में 17 वर्ष पहले हुए बम विस्फोटों के कथित सूत्रधार को ब्रिटेन में गिरफ्तार किया गया है और 25 मार्च को उसे एक अदालत में पेश किया जाएगा।

टाइगर हनीफ (49 वर्ष) को बोल्टन के एक गांव में एक दुकान से गिरफ्तार किया गया। भारत को उसके प्रत्यर्पण के मामले की अब एक अदालत सुनवाई करेगी।

सूरत में वर्ष 1993 में हुए दो बम विस्फोटों के सिलसिले में भारतीय अधिकारियों को हनीफ की तलाश थी। इन धमाकों में एक आठ वर्षीय बालिका की मौत हुई थी और 38 लोग घायल हुए थे। राज्य के एक पूर्व मंत्री मोहम्मद सुर्ती को इस मामले में दोषी पाया गया और उसे 20 वर्ष कैद की सजा सुनाई गई।