आउटलुक का एक और शिगूफा, फोन टेपिंग की फतान्शी खबर !


आउटलुक पत्रिका ने दावा किया है कि यूपीए सरकार ने देश के कुछ बडे नेताओं के फोन टेप करवाए। इन नेताओं में कृषि मंत्री शरद पवार, कांग्र्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सीपीएम महासचिव प्रकाश करात शामिल है।

आउटलुक में छपी खबर के अनुसार इन सब नेताओं को फोन अलग-अलग वजहों से टेप करवाए गए। आउटलुक पत्रिका के अनुसार करगिल वॉर के बाद बनाई गई खुफिया एजेंसी नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन ने ये फोन टेप किए। दिग्विजय सिंह और नीतीश कुमार के फोन 2007 में टेप हुए। बताया जा रहा है कि इस रिकॉर्डिग में दिग्विजय सिंह पंजाब के एक कांग्रेस नेता से कांग्रेस कार्यकारिणी चुनाव के बारे में बातचीत कर रहे है।

पत्रिका अक्सर सर्वे और सूत्र के आधार पर इस तरह कि खबर को डाल कर सनसनी फैलाने में लगी रहती है और इसके सम्पादक विनोद मेहता इनके अगुआ बने रहते हैं, राष्ट्रीय सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा के मामले में पत्रकारिता की इस तरह की हड्कतें सोचनीय और दंडनीय है, सरकार को इस तरह कि पत्रकारिता पर नकेल लगाने के लिए उपर्युक्त कदम उठाने चाहिए.