लादेन जैसी आवाज में यह धमकी 'अल जजीरा' चैनल पर रविवार को प्रसारित ऑडियोटेप में दी गई है। 'ओसामा टू ओबामा' शीर्षक वाली इस टेप में लादेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से कहा है कि अगर अमेरिका ने इजरायल को समर्थन देना बंद नहीं किया तो उसे और हमलों का सामना करना पड़ेगा।
लादेन ने गत 25 दिसंबर को विमान पर विस्फोट करने में नाकाम रहने वाले नाईजीरियाई नागरिक की प्रशंसा की है। टेप की सत्यता की पुष्टि तत्काल नहीं हो सकी है।