राष्ट्रमंडल खेल के नक़्शे को सुधारा गया , गुजरात और जम्मू कश्मीर शामिल !!

राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ) की वेबसाइट पर भारत के नक्शे को तोड़मरोड़ कर प्रदर्शित किये जाने का नया विवाद उभर सामने आया है। लेकिन इसके बाद तुरंत इसमें सुधार कर दिया गया। भारत एक तरफ जहां 60वां गणतंत्र दिवस मना रहा है वहीं इसी दिन इस गलती का पता चला, जिससे सीजीएफ के अधिकारियों को शार्मिंदा होना पड़ा। उन्होंने इसके लिये देश से माफी भी मांगी और जल्दी ही अपनी गलती में सुधार कर लिया।

सीजीएफ के अध्यक्ष माइक हूपर ने कहा कि यह गलती थी और हम इसके लिये मांफी मांगते हैं। सीजीएफ के वेबसाइट टीएचईसीजीएफ डाट काम में दिखाये गये भारत के नक्शे में जम्मू और कश्मीर और गुजरात के कुछ क्षेत्रों को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया है।

इससे पहले मंगलवार को दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति ने यहां कहा कि उसने इस मामले को सीजएफ के अधिकारियों के साथ उठाया है। आयोजन समिति के सचिव ललित भनोट ने कहा कि हमें जैसे ही पता चला, हमने इस बारे में सीजीएफ अधिकारियों को बताया।