नितिन नोहरिया हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के डीन!!

हार्वर्ड बिजनेस स्कूल ने भारतीय मूल के नितिन नोहरिया को अपना दसवां डीन नियुक्त किया है। इस प्रतिष्ठित संस्थान के 102 वर्ष के इतिहास में यह पहला मौका है जब इस पद पर किसी भारतवंशी की नियुक्ति की गई है।

हार्वर्ड बिजनेस स्कूल (एचबीएस) के प्रेसीडेंट ड्रयू फाउस्ट ने यह जानकारी बुधवार को दी। बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के प्रोफेसर नोहरिया अपनी नई जिम्मेदारी एक जुलाई से ग्रहण करेंगे। वे जे लाइट का स्थान लेंगे, जिन्होंने गत दिसंबर में शैक्षणिक वर्ष 2009-10 की समाप्ति पर रिटायर होने की घोषणा की थी।

इससे पहले नोहरिया इसी स्कूल में फैकल्टी डेवलपमेंट के सीनियर एसोसिएट डीन और ऑर्गनाइजेशनल बिहेवियर यूनिट के प्रमुख के पद पर सेवाएं दे चुके हैं