बेरोजगारी की मंदी से उबरा भारत, नोकरियों की बहार !

देश में धीरे-धीरे मंदी का असर खत्म होने के साथ ही नौकरियों में बहार आ रही है। निजी कंपनियों में फिर से नौकरियां की भर्तीयां हो रही है। जॉब पोर्टल नौकरी डाट काम के मुताबिक बीमा, आईटी और बैकिंग क्षेत्र में यह तेजी आई है।
इस वर्ष अप्रैल में रोजगार छह प्रतिशत से बढकर 1019 पर पहुंच गया। जुलाई 2008 के बाद से इसका सबसे ऊपर स्तर पहुंचा है। मार्च में यह सूचकांक 962 पर था। प्रमोटर कंपनी इन्फो एज के राष्ट्रीय प्रमुख (मार्केटिंग व कम्युनिकेशंस) सुमीत सिंह ने कहा कि इस साल की पहली तिमाही की शुरूआत अच्छी रही है। अलग-अलग शहरों और उद्योगों में नियुक्ति संबंधी धारणा में सुधार हुआ है। बेंगलूर, हैदराबाद और पूर्ण में नियुक्तियों में इस वर्ष मार्च के मुकाबले अप्रैल में 18,17 एवं 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।