नाकाम न्यूयोर्क बम विस्फोट में पाकिस्तानी तालिबान के हाथ : अमेरिका


अमेरिका ने रविवार को कहा कि उसके पास इसके सबूत हैं कि पिछले हफ्ते न्यूयार्क के टाइम्स स्क्वायर में कार बम में विस्फोट के नाकाम प्रयास के पीछे पाकिस्तानी तालिबान का हाथ है और फैसल शहजाद उस दिशा में काम कर रहा था।

अमेरिकी एटार्नी जनरल एरिक होल्डर ने एबीसी टेलीविजन के एक टॉकशो में कहा कि हमने अब साक्ष्य विकसित किए है जो दिखाते है कि हमले के पीछे पाकिस्तानी तालिबान का हाथ है। होल्डर ने कहा कि हम जानते हैं कि उन्होंने (पाकिस्तानी तालिबान ने) मदद की है। हम जानते हैं कि संभवत: उन्होंने वित्तपोषण किया, और वह (शहजाद) उनकी दिशा में काम कर रहा था।

एफबीआई ने कहा है कि पूर्व पाकिस्तानी वायुसेना अधिकारी का बेटा शहजाद ने स्वीकार किया है कि उसने पाकिस्तान के अशांत वजीरिस्तान कबायली क्षेत्र में आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुआ था।