सज्जन कुमार को मिली अग्रिम जमानत !!

दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुडे़ मामलों में अग्रिम जमानत दे दी।

न्यायमूर्ति एके पाठक ने सज्जन और छह अन्य लोगों को 50-50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर अग्रिम जमानत दे दी। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सज्जन कुमार और अन्य के खिलाफ दो मामलों में आरोप पत्र दाखिल किया था।

इन सभी पर 31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भीड़ को उकसाने का आरोप है। सिख विरोधी दंगों में दिल्ली में 3,000 से अधिक सिख मारे गए थे।