न्यायपालिका के ऊपर आक्रोश के परिणति की शुरुआत.

आंध्र प्रदेश के कर्नूल जिले की अदालत में गुरूवार को महिला स्टेनोग्राफर ने जज की बातों से परेशान होकर उन पर चप्पल फेंक दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार राधारानी ने अडिशनल डिस्ट्रिक्ट फैमिली कोर्ट में जज के ऊपर चप्पल कार्यवाही के समय फेकी। मिली जानकारी के अनुसार जज ने कहा था कि राधारानी डिक्टेशन लिखने के समय बार-बार गलतियां कर रही है। इस घटना के बाद महिला स्टेनोग्राफर ने कहा कि जज मुझे गत छह महीनों से परेशान कर रहे थे।