बंद के दौरान माओवादियों ने धमाका किया !!

माओवादियों ने बंद के दौरान पश्चिम बंगाल में रेलवे लाइन पर धमाका किया जबकि झारखंड में एक सडक पुल को विस्फोट कर उडा दिया है। वहीं सात राज्यों में आज से शुरू हो रहे नक्सल विरोधी अभियानों के विरोध में माओवादियों का 48 घंटे का बंद शुरू किया। अधिकारियों सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर जिले में मिदनापुर और गोदापिया साल रेलवे स्टेशनों के बीच भालुखुनिया में माओवादियों ने रेल पटरियों के बंगल में विस्फोट किया।

एक अन्य घटनाक्रम में कल रात बीस से अधिक माओवादियों का एक समूह जिले के बगझप्पा गांव में घुसा और माकपा कार्यालय को आग लगा दी। माओवादियों ने माकपा के दो समर्थकों को बुरी तरह पीट दिया इसके बाद उन्हें झारग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पास के चकुआ गांव स्थिति दोनों माकपा समर्थको के घरों को भी आग लगा दी गई। झारखंड सीमा पर स्थिति जंगलमहल उलाके के डुमरिया गांव से पुलिस ने माओवादियों के पोस्टर्स जब्त किए है। इन पोस्टरों में उनके खिलाफ अभियान को रोकने तथा इलाके का विकास करने की मांग की गई है।