विश्व कप २०-२० के लिए टीम का ऐलान .


अगले महीने होने वाले ट्वेन्टी 20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान कर दिया गया है. धोनी की अगुवाई वाली टीम में विनय कुमार और रवींद्र जडेजा को जगह मिली है, जबकि इशांत शर्मा को टीम से बाहर कर दिया गया है.

 
आईपीएल मुकाबले के बीच में घोषित 15 सदस्यों वाली टीम इंडिया में महेंद्र सिंह धोनी को कप्तान बनाया गया है, जबकि वीरेंद्र सहवाग उनके डिप्टी होंगे. चोट से जूझ रहे खिलाड़ियों धोनी, गौतम गंभीर और आशीष नेहरा को भी टीम में रखा गया है, जबकि विनय कुमार के तौर पर टीम में नया चेहरा लाने की कोशिश की गई है. आईपीएल में बैंगलोर की तरफ से खेल रहे विनय कुमार ने हाल के मैचों में अच्छी गेंदबाजी की है.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पर इस बात का दबाव बन रहा था कि वह भी ट्वन्टी 20 टीम में शामिल हों लेकिन सचिन ने दो दिन पहले ही साफ कर दिया था कि वह ट्वेन्टी 20 से खुद को तीन साल पहले ही अलग कर चुके हैं और अब उनका टीम में शामिल होने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता.
विराट कोहली और प्रज्ञान ओझा को टीम इंडिया का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिल पाया, जबकि आईपीएल में इस साल प्रतिबंधित किए गए रवींद्र जडेजा को ट्वेन्टी 20 टीम में बुला लिया गया है. इसके अलावा टीम में कोई और सनसनीखेज नाम नहीं है. पठान बंधुओं को इस बार भी थोड़ी खुशी थोड़ा गम मिला है. यूसुफ पठान ट्वेन्टी 20 वर्ल्ड कप में खेलने वेस्ट इंडीज जाएंगे, जबकि इरफान पठान को अभी भी टीम में जगह नहीं मिल पाई है. वह लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर हैं.
आईपीएल 3 में शानदार प्रदर्शन करने वाले रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे, सौरभ तिवारी और मुरली कार्तिक के नामों पर चर्चा नहीं की गई क्योंकि वे पिछले महीने चुने गए 30 खिलाड़ियों की सूची में नहीं थे.
वेस्ट इंडीज में 30 अप्रैल से वर्ल्ड कप ट्वेन्टी 20 क्रिकेट शुरू हो रहा है और भारत दक्षिण अफ्रीका के साथ ग्रुप सी में है. इसी ग्रुप में पहली बार वर्ल्ड कप खेल रहा देश अफगानिस्तान भी है और टीम इंडिया का पहला मुकाबला अफगान टीम से ही है, जो एक मई को खेला जाएगा

भारत ने 2007 में पहला ट्वेन्टी 20 वर्ल्ड कप जीता था और पिछले साल उससे काफी उम्मीदें लगाई जा रही थीं. लेकिन उसका प्रदर्शन बेहद खराब रहा. 2009 में आईपीएल मैचों के दौरान जहीर खान और वीरेंद्र सहवाग चोटिल हो गए थे और वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए. इस साल भी कुछ खिलाड़ी आईपीएल में घायल हुए हैं लेकिन उन्हें भी टीम का हिस्सा बनाया गया है

टीम इंडियाः

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग (उप कप्तान), गौतम गंभीर, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, यूसुफ पठान, दिनेश कार्तिक, प्रवीण कुमार, विनय कुमार, आशीष नेहरा, रोहित शर्मा, हरभजन सिंह, जहीर खान और पीयूष चावला.