जनता पार्टी के विधायक से पूछताछ !!

गुजरात दंगों की जांचकर रहे विशेष जांच दल ( एसआईटी) के सामने सोमवार को वड़ोदरा के वाघोडिया क्षेत्र के भाजपा विधायक मधुश्रीवास्तव हाजिर हुए। सिट के अधिकारियों ने उनसे करीब तीन घंटे तक पूछताछ की। सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ बजेसे उनसे पूछताछ शुरु की गई थी।

एसआईटी कार्यालय से बाहर निकलने के बाद श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा गुजरात के विकास कार्यो में अवरोध पैदा किया जा रहा है। गोधरा कांड के बाद भड़के दंगों के दौरान सरकार की ओर से उन्हें कोई निर्देश नहीं दिए गए थे। एसआईटी ने भाजपा विधायक से वड़ोदरा की बहुचर्चित बेस्ट बेकरी (जाहिरा शेख केस) मामले में भी पूछताछ की। उन्होंने कहा कि दंगों के दौरान वे अपने विधान सभा क्षेत्र वाघोडिया में ही थे,उस वक्त जानमाल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था।सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वर्ष 2002 में गोधरा कांड व उसके बाद भड़के दंगों के कुछ मामलों की जांच कर रही एसआईटी ने भाजपा विधायक मधु श्रीवास्तव को समन भेजकर 22 मार्च को हाजिर होने को कहा था।दंगों के दौरान अहमदाबाद में मेघाणीनगर क्षेत्र स्थित गुलबर्ग सोसाइटी को दंगाइयों ने निशाना बनाया था। इसमें कांग्रेस के पूर्व सांसद अहसान जाफरी सहित 69 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया थाअहसान जाफरी की पत्नी जाकिया जाफरी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका कर मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 62 नेताओं व पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई थी। इन पर लोगों की जान-माल की सुरक्षा करने में विफलता का आरोप लगाया गया था।शीर्ष कोर्ट ने एसआईटी को जांच के आदेश दिए थे गांधीनगर. विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता शक्तिसिंह गोहिल ने सोमवार को मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर बयानबाजी कर लोगों की भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया।गोहिल ने कहा कि सिट द्वारा जब समन भेजा गया था ,तब सरकार के प्रवक्ता ने कहा था कि मोदी जांच में सहयोग करेंगे लेकिन राजनीतिक हित के लिए उससे पलट गए। वे खुद की बदनामी को पूरे गुजरात की बदनामी के साथ जोड़ कर लोगों की भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी ने जिन्हें राजधर्म निभाने की सलाह दी थी और सुप्रीम कोर्ट ने नागरिकों की सुरक्षा के निर्देश दिए थे,ऐसे में उनकी बयानबाजी का कोई मतलब नहीं रह जाता । सिट के सामने हाजिर होने के बदले मोदी दिल्ली से बुलाए गए भाजपा के एक वकील नेता के मार्फत मीडिया के सामने पेश हुए ,यह वास्तविकता से परे है।