ब्रह्मोस क्रूज़ मिसाइल का सफल परिक्षण !!

भुवनेश्वर। उडीसा तट पर बंगाल की खाडी में एक जंगी जहाज से भारतीय नौसेना ने रविवार को सुपरसोनिक ब्रह्मोस क्रूज़ मिसाइल के उध्र्वाकर प्रक्षेपण संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। ब्रह्मोस एयरोस्पेस के प्रमुख ए सिवाथानु पिल्लई ने बताया, भारतीय नौसेना के जहाज रणवीर से इस मिसाइल का रविवार को सुबह साढे ग्यारह बजे परीक्षण किया गया और इसने अपने लक्ष्य (एक जहाज) को सफलतापूर्वक भेद दिया। यह एक सटीक निशाना था और एक पूर्ण मिशन था।
परीक्षण के बाद भारत दुनिया में प्रथम और एकमात्र ऎसा देश बन गया है जिसके बेडे में करतब करने वाला सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल शामिल है। पिल्लई ने बताया कि इस मिसाइल का साफ्टवेयर उन्नत है और परीक्षण से यह साबित हो गया है कि अपने लक्ष्य को भेदने से पहले यह अपने मार्ग में सुपरसोनिक गति से परिवर्तन करने में सक्षम है। इस मिसाइल की मारक क्षमता 290 किलोमीटर है। इसकी रफ्तार ध्वनि की गति से 2.8 गुना अधिक है। मिसाइल के आसमान की ओर छोडकर अपने लक्ष्य की ओर जाने से इसके 360 डिग्री घूमते हुए दुश्मन की पोत को तबाह करने की क्षमता साबित हुई है। इस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के सफल परीक्षण पर राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और रक्षा मंत्री ए. के एंटनी ने रक्षा वैज्ञानिकों को बधाई दी है।