गूगल के बाद अब गो डैडी की बारी !!

इंटरनेट की दुनिया में डोमेन नाम मुहैया कराने वाली सबसे बड़ी कंपनी 'गोडैडी डॉट कॉम' ने कहा है कि वह चीनी बाजार से हाथ खींच लेगी।

समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार 'गोडैडी डॉट कॉम' ने बुधवार को कहा कि चीन के कड़े कानून और कथित तौर पर वहां की सरकार द्वारा वेबसाइटों पर निगरानी रखे जाने की वजह से वह यह कदम उठा रही है।

कंपनी के वकील क्रिस्टन जोन्स ने कहा, ''चीन में वेबसाइटों पर सरकार की निगरानी बढ़ी है और वहां पर इंटरनेट की गतिविधियों पर विशेष नजर रखा जा रहा है।'' उन्होंने कहा कि चीन की नई नीति के तहत सभी वेबसाइट्स को फोटोग्राफ, व्यापारिक सूचना, हस्ताक्षर किए गए फार्म, पता, ईमेल और टेलीफोन नंबर सरकार को मुहैया कराने होंगे।

जोन्स ने कहा, ''हम चीनी सरकार के एजेंट के तौर पर काम करना नहीं चाहेंगे। हम चीनी बाजार से हाथ खींचने जा रहे हैं।''