विरोध प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले शिवसेना के विधान पार्षद अनिल परब ने कहा कि शाहरुख अगर पाकिस्तान के खिलाडि़यों के पक्ष में बोलना चाहते हैं तो उन्हें पाकिस्तान जाना चाहिए।
शिव सैनिकों ने प्रदर्शन के दौरान मुंबई से पाकिस्तान का यात्रा टिकट भी लहराया और किंग खान की आने वाली फिल्म माइ नेम इज खान पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।
अपने कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन का समर्थन करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी ने कहा कि यह देशभक्ति का मामला है और शाहरुख को राजनीति में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।