अमर की अमरवाणी, अपना राजनितिक आशियाना बनायेंगे.

समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह अपनी अलग पार्टी बनाएंगे. उनके भाई अरविंद सिंह ने बताया कि अमर सिंह 25 फ़रवरी से पहले दिल्ली में इस पार्टी का एलान कर देंगे. अरविंद सिंह ने बताया कि अमर सिंह बाक़ायदा एक प्रेस कांफ़्रेंस में इसकी घोषणा करेंगे.


 नई पार्टी का नाम तय करने पर चर्चा चल रही है जो जल्दी ही पूरी हो जाएगी. अमर सिंह उन छोटी राजनीतिक पार्टियों से बात कर रहे हैं जिनका पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ आधार है. उनके भाई का दावा है कि गठबंधन बनाने के लिए राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजित सिंह से भी बात होगी.