पाकिस्तान के साथ बातचीत की पेशकश !

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत ने पाकिस्तान के साथ विदेश सचिव स्तर की बातचीत की पेशकश की है। ये भी कहा गया है कि दोनों देशों के बीच उच्च स्तर पर संपर्क की बहाली के लिए कुछ सुझाव पाकिस्तान को मिले हैं ।

ग़ौरतलब है कि दोनों देशों के बीच वर्ष 2004 में शुरु हुई समग्र वार्ता का सिलसिला नवंबर 2008 में हुए मुंबई हमलों के बाद से रुका हुआ है ।

भारत बार-बार कहता रहा है कि पाकिस्तान अपनी धरती पर मौजूद उन कथित चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करे जिनपर मुंबई हमलों से संबंधित होने का आरोप है। उधर पाकिस्तान कहता रहा है कि वह हर संभव कार्रवाई कर रहा है और यदि भारत पुख़्ता सबूत सौंपे तो कार्रवाई बेहतर ढंग से हो सकती है ।


महत्वपूर्ण है कि भारत ने हाल में कहा था कि भारतीय गृहमंत्री पी चिदंबरम फ़रवरी के अंत में पाकिस्तान जाएंगे जहाँ वे रावलपिंडी में एक क्षेत्रीय बैठक में हिस्सा लेंगे ।


पाकिस्तान के विदेश मंत्रावलय के प्रवक्ता अब्दुल बासित ने कहा, "भारत की ओर से दोनों पक्षों के बीच संपर्क की बहाली के कुछ सुझाव पाकिस्तान की सरकार को मिले हैं। पाकिस्तान इनका जायज़ा ले रहा है....फ़िलहाल इस बारे में तफ़सील के बताना मुनासिब नहीं होगा । "


उधर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने एक पाकिस्तान टीवी चैनल से बातचीत में भारत के क़दम का स्वागत किया है और कहा है कि इस बारे में विस्तृत एजेंडा पर जानकारी जुटाई जा रही है ।

शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा, "हमने दिल्ली में अपने उच्चायुक्त को हिदायत दी है कि वे भारतीय विदेश सचिव से मुलाकात करें और एजेंडे के बारे में जानकारी प्राप्त करें । "