शिव सेना अब माई नेम इज खान का विरोध नहीं करेगी !!

पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर शाहरुख़ ख़ान के बयान पर चल रहे विवाद में नया मोड़ आया है ।

शिवसेना ने अब कहा है कि वह शाहरुख़ की आने वाली फ़िल्म माई नेम इज ख़ान को दिखाए जाने का विरोध नहीं करेगी। लेकिन पार्टी ने शाहरुख़ को 'गद्दार' कहा है ।

शिवसेना के मुखपत्र सामना में लिखे संपादकीय में सेना प्रमुख बाल ठाकरे ने शाहरुख़ के साथ-साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव राहुल गांधी पर ग़ुस्सा भी निकाला है ।

उन्होंने संपादकीय में लिखा है- इटालियन महिला सोनिया गांधी और युवराज राहुल गांधी के आशीर्वाद से शाहरुख़ को बिना किसी सुरक्षा के फ़िल्म रिलीज़ करने दीजिए। फ़िल्म को देशभर में कही भी थियेटर में चलने दीजिए। शिवसेना इसका विरोध नहीं करेगी ।

पिछले दिनों शिवसेना ने धमकी दी थी कि वो शाहरुख़ को मुंबई में फ़िल्म रिलीज़ नहीं करने देगी।

पार्टी कार्यकर्ताओं ने शाहरुख़ के पोस्टर फाड़े थे, जिसके बाद थियेटर से फ़िल्म के पोस्टर हटा दिए गए थे ।

पिछले दिनों आईपीएल के तीसरे संस्करण में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को शामिल न किए जाने के मुद्दे पर शाहरुख़ ने कहा था कि अगर खिलाड़ी बोली प्रक्रिया का हिस्सा थे, तो उन्हें टीम में शामिल करना चाहिए था ।

इसके बाद से ही शिवसेना ने शाहरुख़ के ख़िलाफ़ मोर्चा खोला हुआ है ।