पकिस्तान में मौत के धमाके, २३ मरे सैकड़ो घायल .

कराची में हुए संदिग्ध आत्मघाती हमले में 23 लोग मारे गए हैं. घायलों को जिस अस्पताल में भर्ती कराया गया वहां भी धमाका होने की ख़बर है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया है कि शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक़ पहले धमाके में शियाओं को लेकर जा रही एक बस से आत्मघाती हमलावर ने अपनी मोटर साइकल को टकरा दिया जो विस्फोटों से लदी थी. हमला बिल्कुल तालिबान वाले अंदाज में किया गया. कराची के मुख्य अस्पताल के डॉक्टर कलीम शेख ने बताया, "हमारे यहां 12 शव हैं और 40 लोग घायल हैं." कराची में दिसंबर में मुहर्रम के जुलूस के दौरान भी एक धमाका हुआ जिसमें 43 लोग मारे गए थे. अब तक कराची को पाकिस्तान में जारी इस्लामी हिंसा से सुरक्षित समझा जाता था लेकिन अब वह भी इसकी चपेट में आता जा रहा है.