राहुल कल मुंबई में.

मराठी और शेष भारतीय के मुद्दे पर विवादित मुंबई में वाक् युद्ध से इतर लोगों से मिलने और उन्हें एहसास करा उनके बीच पहुँचने की अपनी यात्रा में कल राहुल मुंबई में होंगे. इस दौरान वे यहां विद्यार्थियों और झुगि्गयों में रहने वाले युवाओं से बात भी करेंगे। शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने दौरे के समय को लेकर सवाल उठाया है। उद्धव ने कहा है कि राहुल को इस वक्त यहां आने की क्या जरूरत है। हम मुंबई और मराठी गौरव के खिलाफ कोई बयानबाजी बर्दाश्त नहीं करेंगे। प्रवासी मुद्दे पर शिवसेना के बयानों के बाद राहुल ने कहा था कि भारत सभी भारतीयों के लिए है और लोगों को कहीं भी जाने का पूरा अधिकार है। राहुल को शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे का भी निशाना बनना प़डा है। उन्होंने "मुंबई सभी के लिए" संबंधी राहुल की टिप्पणी पर कहा था कि कांग्रेसी नेता पूरी तरह हताश हो चुके हैं।


राहुल की ये यात्रा नि:संदेह राष्ट्रीय एका का सन्देश लेकर आएगा की सम्पूर्ण राष्ट्र हमारा है और हम सभी इस राष्ट्र के हैं.