भारत और नेपाल सीमापार अपराध और आतंकवाद रोकने पर सहमत !!

भारत और नेपाल दोनों जाली नोट और मानव तस्करी जैसे सीमा पार अपराधों के अलावा आतंकवाद को रोकने की दिशा में संयुक्त प्रयास करने पर सहमत हुए हैं।

विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने अपनी तीन दिवसीय नेपाल यात्रा की समाप्ति पर कहा कि मैंने नेपाल के अधिकारियों को बता दिया है कि उनकी जमीन का उपयोग भारत विरोधी गतिविधियों के लिए किया जा रहा है, जिसमें जाली नोट और मादक पदार्थों की तस्करी भी शामिल है। हम चाहते हैं कि नेपाल सरकार ऐसी गतिविधियों पर अंकुश लगाए।

यात्रा के दौरान राष्ट्रपति राम बरन यादव, प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल और उपप्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री सुजाता कोईराला से मिलने वाले कृष्णा ने कहा कि उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि उनकी धरती का उपयोग भारत विरोधी गतिविधियों के लिए नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा हमारा ध्यान उनके सहयोग की ओर है। कृष्णा की यात्रा की समाप्ति पर जारी हुए एक संयुक्त वक्तव्य में कहा गया कि कृष्णा और सुजाता के बीच दोनों देशों की सुरक्षा चिंताओं के बारे में चर्चा हुई और दोनों इस बात पर सहमत हुए कि आतंकवाद और चरमपंथ दोनों पक्षों के लिए खतरा है।

कृष्णा ने कहा वह इस समस्या के समाधान के लिए करीबी सहयोग करने पर तैयार हुए हैं।