पकिस्तान की जेलों में बंद कैदियों में ज्यादातर मछुआरे !!

पाकिस्तान के विदेश राज्य मंत्री मलिक अमाद खान ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान की जेलों में कुल 570 भारतीय कैदी बंद हैं। भारतीय कैदियों में ज्यादातर मछुआरे हैं, जबकि 884 पाकिस्तानी भी भारत की जेलों में बंद हैं।

खान ने सीनेट में एक सवाल के जवाब में कहा कि पाकिस्तानी जेलों में 510 मछुआरों सहित 570 भारतीय नागरिक बंद हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जेलों में बंद पाकिस्तानियों में 63 नागरिक और 785 मछुआरे हैं जिनमें से 79 ने कैद की अपनी मियाद पूरी कर ली है।

खान ने कहा कि पाकिस्तान सरकार भारत की जेलों में बंद अपने नागरिकों को वापस लौटाने का मुद्दा बार-बार उठाती रही है।

उन्होंने कहा कि यह मानवता से जुड़ा मुद्दा है और यह विदेश मंत्रालय की शीर्ष प्राथमिकता में शामिल है। सरकार ने कैदियों से सम्बन्धित पाकिस्तान-भारत न्यायिक समिति को फिर सक्रिय करने का प्रस्ताव किया था लेकिन भारत ने इस पेशकश का कोई जवाब नहीं दिया।

खान ने कहा कि पाकिस्तान और भारत ने कैदियों को वाणिज्य दूतावास से मदद के प्रावधान सम्बन्धी समक्षौते पर हस्ताक्षर किए थे लेकिन भारत इसे लागू नहीं कर रहा है।