भारत सरकार ने विमानतल की सुरक्षा बधाई , लश्करे तैबा जैसे संगठनों द्वारा विमान अपहरण की आशंका !!

भारत सरकार ने विमानतल पर और ख़ासकर पड़ोसी देशों में उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की उडा़नों में शुक्रवार से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है ।
अधिकारियों के अनुसार पश्चिमी एजेंसियों से मिली इन ख़ुफ़िया सूचनाओं के बाद ये सुरक्षा बढ़ाई गई है कि पाकिस्तान का चरमपंथी संगठन लश्करे तैबा और दूसरे चरमपंथी संगठन आसपास के देशों के लिए उड़ान भरने वाले विमान के अपहरण की योजना बना रहे हैं ।

आंतरिक सुरक्षा मामलों के सचिव यूके बंसल ने कहा है कि नागरिक विमानन मंत्रालय और नागरिक विमानन सुरक्षा ब्यूरो ने सभी विमानतलों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। समाचार के अनुसार उन्होंने कहा, "हमें जो ख़ुफ़िया सूचनाएँ मिली हैं उसके अनुसार हमने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। हमें संदेह है कि हमारे विमानों, ख़ासकर जो विदेशों के लिए उड़ान भरते हैं, के अपहरण की कोशिश हो सकती है । "

यूके बंसल ने कहा, "हमने सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है और अपहरण को रोकने के सभी उपायों पर अमल कर रहे हैं । "उनका कहना है कि भारत के अलावा विदेशों में सभी दूतावासों को निर्देश भेज दिए गए हैं कि वे एयरलाइनों के सभी कर्मचारियों को सतर्क कर दें ।

ख़ुफ़िया सूचनाओं के अनुसार अल-क़ायदा, लश्करे तैबा और जमात-उल-दावा से जुड़े चरमपंथी एयर इंडिया के ऐसे विमान के अपहरण की योजना बना रहे हैं, जो दक्षिण एशिया के देश, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, भूटान, अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के लिए उड़ान भरते हैं । सूचनाओं के अनुसार यंगून, ढाका और कोलंबो से विमान अपहरण की कोशिश की जा सकती है ।