संसार में हमेशा देने वाले का स्थान लें। सब कुछ दे दो और
बदले में कुछ न चाहो। प्यार दो, सहायता दो, सेवाएं दो,
हर छोटी से छोटी वस्तु दे दो जो भी दे सकते हो।
कोई भी शर्त लागू न करो। हम अपने हिस्से का
सब कुछ दे दें, जैसे भगवान हमें देते हैं।
(स्वामी विवेकानंद )