बिंद्रा की निशानेबाजी छोड़ने की धमकी , अब तीसरे चौथे विश्व कप के लिए टीम में शामिल !!

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा की निशानेबाजी छोड़ने की धमकी को गंभीरता से लेते हुए भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ-एनआरएआई इस स्टार निशानेबाज के अंतरराष्ट्रीय स्कोर को तीसरे और चौथे विश्व कप के लिए टीम में शामिल करने पर सहमत हो गया है। हालांकि एनआरएआई ने साफ कर दिया है कि बिंद्रा पहले और दूसरे विश्व कप तथा राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैंपियनशिप में भाग नहीं ले सकते क्योंकि इन तीनों टूर्नामेंट के लिए टीम को खेल मंत्रलय से पहले ही मंजूरी मिल चुकी है।

एनआरएआई ने इसके साथ ही मामला सुलझाने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। एनआरएआई महासचिव बलजीत सिंह सेठी ने पत्रकारों से कहा कि आईओए अध्यक्ष होने के नाते हमने कलमाड़ी से कहा है कि वह बिंद्रा से बात करके मामला सुलझाएं। हमने उनके पिता एएस बिंद्रा को भी कल बैठक में बुलाया है और उनसे अभिनव के अंतरराष्ट्रीय स्कोर को साथ लाने को कहा है।
उन्होंने कहा कि लेकिन अभिनव का पहले और दूसरे विश्व कप तथा राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैंपियनशिप के लिए चयन संभव नहीं है। हम उनके अंतरराष्ट्रीय स्कोर पर अगले दो विश्व कप के लिए विचार करेंगे।

सेठी ने कहा कि टीमों का चयन कर लिया गया है और सरकार ने भी मंजूरी दे दी है इसलिए हम इसमें कोई बदलाव नहीं कर सकते। भारत के पहले और एकमात्र ओलंपिक व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता बिंद्रा लगातार ट्रायल में शामिल होने के लिए कहे जाने से परेशान थे और उनका मानना था कि एनआरएआई को इसके बजाय चयन के लिए उनके विदेशों के टूर्नामेंट में उनके स्कोर को स्वीकार करना चाहिए। खेल मंत्रालय हालांकि अपने तय नियमों से उलट गया था और उसने कहा कि जिस चयन प्रक्रिया में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा शामिल नहीं की जा सकती है वह गलत है और यदि एनआरएआई अभिनव को ट्रायल से मुक्त करती है तो उसे कोई दिक्कत नहीं होगी।

बिंद्रा विदेश में अभ्यास कर रहे हैं और उन्हें अगले महीने वाली राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैंपियनशिप के साथ ही सिडनी में 20 से 28 मार्च और बीजिंग में 16 से 25 अप्रैल तक होने वाले आईएसएसएफ विश्व कपों के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था। एनआरएआई ने हालांकि हाल के विवाद के बाद इस स्टार निशानेबाज को अमेरिका के बेनिंग में 22 से 31 मई तथा बेलग्रेड में 26 जून से सात जुलाई के बीच होने वाले विश्व कपों के लिए ट्रायल में भाग नहीं लेने की अनुमति दे दी थी। सेठी से जब पूछा गया कि अभिनव को ट्रायल से छूट देने से क्या गलत परंपरा की शुरुआत नहीं होगी तो उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर यदि हम अभिनव को ट्रायल से छूट देते हैं तो भविष्य में अन्य निशानेबाज भी ऐसी छूट के लिए कहेंगे। लेकिन जब सरकार हमसे ऐसा करने के लिए कह रही है तो हम कुछ नहीं कर सकते। हमें मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठकर इस पर काम करना होगा।

सेठी ने साफ किया कि इस निशानेबाज को दूसरे और चौथे विश्व कप के ट्रायल में भाग नहीं लेने की छूट दी गई है लेकिन उन्हें अक्तूबर में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों की चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों के लिए ट्रायल अभी नहीं हुए है लेकिन उन्हें इसमें अपनी भागीदारी की पुष्टि करनी होगी।

अभिनव के पहले और दूसरे विश्व कप में भाग नहीं लेने की बात उनके पिता को नागवार गुजरी। एएस बिंद्रा ने चंडीगढ़ से कहा कि मुझे इस बारे में पता नहीं है। आप लोग ही मुझे बता रहे हैं। यदि ऐसा फैसला किया गया है तो मैं बहुत दुखी और आहत हूं। अभिनव जैसे बड़े खिलाड़ी के लिए वे ऐसा फैसला कर सकते हैं। यह बहुत दुखद है।