पूर्व अमेरिकी विदेश उप मंत्री जॉन नेग्रोपोंटे ने भारतीय राजदूत मीरा शंकर के निवास पर आयोजित एक स्वागत समारोह में बताया कि मनमोहन को यह सम्मान सितंबर में पेश किया जाएगा। मीरा ने कहा कि मनमोहन ने सम्मान को स्वीकार कर लिया है।
वर्ल्ड स्टेट्समैन एवार्ड से सम्मानित किए जाने वालों में ब्रिटिश प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन (2009), फ्रांसीसी राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी (2008), जर्मन चांस्लर एंजेला मार्केल (2007) और ब्राजिलियाई राष्ट्रपति लुइज इनाशियो लुला दा सिल्वा (2006) शामिल है।
रब्बी आर्थर शनीयर ने 1965 में द अपील ऑफ फाउंडेशन की स्थापना की थी। यह संगठन दुनिया भर में धार्मिक स्वतंत्रता और मानवाधिकार के लिए काम करता है।