अमेरिकी समाचार चैनल सीएनएन द्वारा तैयार इस सूची में सर्वोच्च पायदान पर चीन की नाइन ड्रैगनस पेपर होल्डिंग्स की झांग यीन हैं। दूसरे स्थान पर इंदिरा नूयी को रखा गया है जबकि तीसरे स्थान पर सोनिया गांधी हैं।
सीएनएन एक रिपोर्ट में कहा कि एक तरफ दुनिया जहां 100वीं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मना रही है, हमने उन महिलाओं को तलाशने की कोशिश की है जो एशिया की राजनीति और आर्थिक परिदृश्य को नया रूप दे रही हैं।
सूची में शामिल अन्य शख्सियतों में सिंगापुर सरकार की निवेश की तेमासेके की मुख्य कार्यकारी हो चिंग (चौथे), बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (छठे), दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंदै की चेयरपर्स हून जेओंगुएन (सातवें) और इंडोनेशिया की वित्त मंत्री श्री इंदरावती (आठवें) शामिल हैं।