पाकिस्तान में फिर आत्मघाती हमले !!

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत प्रमुख शहर लाहौर में पुलिस की विशेष जांच इकाई के कार्यालय में एक आत्मघाती हमले में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम 61 अन्य लोग घायल हो गए। बम डिस्पोजल स्क्वॉड के अनुसार विस्फोट में कम से कम 800 किलोग्राम विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया।

विस्फोट सुबह लगभग सवा आठ बजे मॉडल टाउन इलाके में स्थित कार्यालय में हुआ। हमले में एफआईए बिल्डिंग को भी नुकसान की खबर है। पंजाब पुलिस प्रमुख तारिक सलीम डोगर ने विस्फोट को वाहन जनित विस्फोट बताया। उन्होंने कहा मुझे सूचना दी गई है कि आतंकी एक कार में आए और उन्होंने कार्यालय के दरवाजे पर विस्फोट कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोटकों से लदी एक कार इमारत में घुस गई। जिन्ना अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक जावेद अकरम ने बताया कि 11 लोगों की मौत हो गई, जिनमें कुछ महिला और एक बच्चा भी शामिल है। अस्पताल में 61 घायलों को लाया गया, जिनमें से नौ गंभीर अवस्था में हैं।

उन्होंने बताया कि घायलों में 13 महिलाएं भी शामिल हैं। अकरम ने बताया कई घायलों की चिकित्सक आपातकालीन सर्जरी कर रहे हैं। शहर के सभी अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है और सभी चिकित्सकों को बुला लिया गया है।

विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इसने दो मंजिला इमारत को जमींदोज कर दिया। मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है, जिनमें कई पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। विस्फोट से इस स्थान पर लगभग 20 फीट चौड़ा और आठ फीट गहरा गड्ढा बन गया है।

विस्फोट से नजदीक के कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। इमारत के लगभग तीन किमी के दायरे में स्थित घरों की खिड़कियां भी टूट गईं। डोगर ने कहा हम रिहायशी इलाकों से पुलिस कार्यालयों को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं, लेकिन यह प्रक्रिया पूरी होती, इसके पहले ही यह विस्फोट हो गया।

हमले की अब तक किसी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है। पिछले साल आतंकियों ने विशेष जांच इकाई के एक दूसरे भाग को अपना निशाना बनाया था।

सूत्रों ने बताया कि कार्यालय में इसके पहले कुछ अहम संदिग्धों को पकड़ा गया था, जिनके तहरीक-ए-तालिबान के साथ संबंध हैं। हालांकि इन संदिग्धों और उनकी मौजूदा स्थिति के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।