महिला आरक्षण बिल पर शोरगुल और नारेबाजी !!

राज्यसभा में सोमवार को महिला आरक्षण विधेयक को पेश किए जाने के विरोध में शोरगुल और नारेबाजी के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी। इससे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्यों के हंगामे के कारण प्रश्नकाल के दौरान भी सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई थी। सदन के एक बार फिर से 12 बजे शुरू होने पर हंगामे व शोरशराबे के बीच सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

सोमवार सुबह सभापति ने सदस्यों से प्रश्नकाल को सुचारू रूप से चलने देने का अनुरोध किया लेकिन सदस्यों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा, जिसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही पहले दोपहर 12 बजे तक और बाद में 2 बजे तक स्थगित कर दी। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर देशभर की महिलाओं को बधाई दी।

उल्लेखनीय है कि महिला आरक्षण विधेयक सोमवार दोपहर राज्यसभा में ही पेश होना है। केंद्रीय कानून मंत्री एम वीरप्पा मोइली इस विधेयक को पेश करेंगे।

लोकसभा भी 2 बजे तक स्थगित

दोपहर 12 बजे सदन की बैठक शुरू होने पर अध्यक्ष मीरा कुमार ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए। इसके बाद सपा, बसपा और राजद सदस्य आसन के सामने आकर नारेबाजी करने लगे।

इसके कुछ ही देर बाद सपा नेता मुलायम सिंह और राजद नेता लालू प्रसाद भी आसन के सामने आकर महिला आरक्षण विधेयक के वर्तमान प्रारूप के खिलाफ अपना विरोध जताने लगे। लालू प्रसाद ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और भाजपा दलितों, मुसलमानों और अन्य पिछड़े वर्गों के खिलाफ लामबंद हो गई हैं।

अध्यक्ष ने स्थिति शांत न होते देख बैठक लगभग दस मिनट बाद दोपहर बाद दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले महिला आरक्षण विधेयक में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय के लिए अलग से कोटा निर्धारित करने की मांग को लेकर सपा, बसपा और राजद सदस्यों ने सोमवार को लोकसभा में भारी हंगामा किया जिसके चलते सदन की बैठक करीब 40 मिनट के लिए दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।

सुबह सदन में प्रश्नकाल शुरू होते ही सपा, बसपा और राजद सदस्य अध्यक्ष के आसन के समक्ष आकर नारेबाजी करने लगे। ये सदस्य महिला आरक्षण विधेयक में एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदाय के लिए अलग से कोटे का प्रावधान किए जाने की मांग करते हुए नारेबाजी कर रहे थे।

इस हंगामे के बीच अध्यक्ष मीरा कुमार ने प्रश्नकाल चलाने का पूरा प्रयास किया और शोरशराबे में 20 मिनट तक प्रश्नकाल चलता भी रहा। इस दौरान सपा नेता मुलायम सिंह और राजद प्रमुख लालू प्रसाद भी आसन के सामने आ गए। उनकी सदन के नेता प्रणव मुखर्जी तथा संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल से काफी तकरार होती देखी गयी लेकिन शोरशराबे के कारण कुछ सुना नहीं जा सका।

इसी बीच आसन के सामने पहले से मौजूद सपा सदस्य मिथिलेश कुमार ने आसन पर चढ़ने की कोशिश की जिन्हें संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी नारायाणसामी ने ऐसा करने से रोका। हंगामा बढ़ते देख अध्यक्ष मीरा कुमार ने बैठक करीब 40 मिनट के लिए दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी।