२२ -२३ मार्च को माओवादी के बंद का आह्वान !!

सीपीआई माओवादी ने 22-23 मार्च को छह राज्यों में 48 घंटे के बंद का आह्वान किया है ।

पार्टी के प्रवक्ता प्रणब मंडल ने बीबीसी को बताया कि बंद बंगाल, बिहार, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश के अलावा महाराष्ट्र के तीन ज़िलों और मध्यप्रदेश के बालाघाट में बुलाया गया है ।

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन ग्रीन हंट के बाद पार्टी नेताओं की हत्या की गई है और बंद इसी के विरोध में रखा गया है ।

इसके अलावा प्रणब मंडल ने कहा कि जिस तरह का आम बजट पेश किया गया है, वो भी बंद का एक मुद्दा है ।

उनका कहना था कि ख़ासकर जिस तरह खाद की कीमतें बढ़ाई गई हैं और किसानों पर बोझ डाला गया है, पार्टी उसका विरोध करती है ।

प्रणब मंडल ने कहा कि सरकार की साम्राज्यवादी नीतियों के प्रति अपना विरोध जताने के लिए भी बंद रखा गया है ।

सीपीआई माओवादी पार्टी का कहना है कि शुक्रवार को आंध्रप्रदेश में उसके दो नेताओं को मारा गया जिसमें शाकामुरी अप्पाराव शामिल है।

पार्टी प्रवक्ता के मुताबिक इन नेताओं को महाराष्ट्र में पकड़ा गया था और आंध्र पदेश में मारा गया ।

उनका कहना था कि पुलिस का ये दावा गलत है कि ये लोग आंध्र पदेश में मारे गए क्योंकि अप्पाराव पार्टी के ख़ुफ़िया विभाग में थे और उनका प्रदेश में कोई काम नहीं था और उन्हें महाराष्ट्र में होना चाहिए था ।

प्रणब मंडल के मुताबिक मनमोहन सिंह सरकार की नीतियों के तहत माओवादी नेताओं को मारा जा रहा है ।

साथ ही उन्होंने बताया कि 23 मार्च को भगत सिंह का शहीदी दिवस है और उन्होंने भी साम्राज्यवादी नीतियों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई थी ।

प्रवक्ता ने कहा कि शहीद सिंह के जन्मदिन को बड़े पैमाने पर मनाया जाएगा और लड़ाई को तेज़ करने की शपथ ली जाएगी ।