पाकिस्तान में आतंकवादी शिविर खुलेआम चल रहे हैं :- रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री एके एंटनी ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पाकिस्तान में अब भी आतंकी शिविर खुलेआम चल रहे हैं और पाक सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

उन्होंने कहा कि खुफिया जानकारी के हिसाब से पाकिस्तान में 42 आतंकी शिविर चल रहे हैं। ऐसे में भारत-पाक वार्ता से किसी प्रकार के चमत्कार की उम्मीद करना बेमानी है।

उल्लेखनीय है कि भारत के विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने अभी कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान से सचिव स्तरीय दूसरे दौर की वार्ता के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि यह वार्ता इस्लामाबाद में होगी।