गौरतलब है कि गत दिनों नागरिक उड्डयान मंत्रालय की तरफ से एंटी-हाईजैकिंग एक्ट 1982 में संशोधान का प्रस्ताव केबिनेट को भेजा गया था। आतंकी घटनाओं में बढोतरी और हमलो की चेतावनी के मद्देनजर गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया था। वायुसेना का अपह्त विमान या फिर उसके मिसाइल के तौर पर इस्तेमाल किए जाने की सूरत में तेजी से फैसला लिया जा सकेगा।
1999 में एयर इंडिया की एक फ्लाइट का पाकिस्तानी चरमपंथी गुट ने अपहरण कर लिया था। इस तरह की स्थिति से बचने के लिए कैबिनेट ने इस कानून को मंजूरी दी है।