मुंबई इंडियंस ने डेल्ही डेयर डेविल्स को बुरी तरह हराया !!

मुंबई इंडियंस के 219 रनों का पीछा करने उतरी डेल्ही डेयरडेविल्स की टीम 120 रनों पर सिमट गई ।

मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुक़सान पर 218 रन बनाए थे ।

इसमें कप्तान सचिन तेंदुलकर ने 63, सौरभ तिवारी ने 61 और अंबाती रायडू ने 34 रनों का योगदान दिया था ।

दिल्ली को एक झटका तब लगा कि कप्तान गौतम गंभीर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था और वो बल्लेबाज़ करने नहीं उतरे ।

दिल्ली की ओर से दिलशान और वीरेंदर सहवाग तेज़ शुरुआत की। लेकिन दिलशान को 17 पर लसिथ मलिंगा ने बोल्ड कर दिया ।

वीरेंदर सहवाग भी 26 रन बनाकर आउट हो गए ।

इसके बाद दिल्ली के खिलाड़ी डिविलियर्स, दिनेश कार्तिक,मिथुन मन्हास और महरूफ़ एक के बाद आउट आउट होते चले गए ।

इसके पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस 218 के रूप में अच्छा स्कोर खड़ा करने में सफल रही ।

हालांकि उनका पहला विकेट सनत जयसूर्या के रूप में जल्दी गिर गया था ।

वो सात रन बनाकर आउट हुए, लेकिन दूसरे छोर पर सचिन तेंदुलकर जमे रहे और उन्होंने 32 गेंदों में 11 चौके की मदद से 63 रन बनाए ।

साथ ही अंबाती रायडू ने 21 गेंदों में 34 रनों का और सौरभ तिवारी 37 गेंदों में 61 रनों का योगदान दिया ।