आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) के प्रमुख क़े पी रघुवंशी ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को अब्दुल लतीफ उर्फ गुड्डे (29) और रियाज अली (23) को माटुंगा रेलवे स्टेशन के निकट गिरफ्तार किया गया।
रघुवंशी ने बताया कि उनका निशाना ओएनजीसी, ठक्कर मॉल और मालगलदास मार्किट थे। वे अपने आतंकवादी मंसूबों को जल्द अंजाम देना चाहते थे। उनकी योजना में उनमें आग लगाना भी शामिल था।
बहरहाल, पुलिस ने ओएनजीसी प्रतिष्ठान की शिनाख्त नहीं की। उनको संदेह है कि यह बांद्रा की ओएनजीसी कार्यालय इमारत भी हो सकती है। एटीएस प्रमुख ने कहा, उन्हें यहां गतिविधियां चलाने के लिए पाकिस्तान से निर्देश मिल रहे थे।