ओसामा और अल-जवाहिरी पाकिस्तान के अन्जान जगह में छिपे हैं !!

अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) का मानना है कि अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन और उसका खास सहयोगी आयमान अल-जवाहिरी पाकिस्तान के किसी अनजान ठिकाने में छिपे हैं।

सीआईए के निदेशक लियोन पेनेटा ने समाचार पत्र 'द वाशिंगटन पोस्ट' को बताया, ''माना जा रहा है कि लादेन और अल-जवाहिरी पाकिस्तान के उत्तरी कबायली इलाके या उत्तरी वजीरिस्तान में कहीं छिपे हैं।''

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कबायली इलाके में अलकायदा के खिलाफ किए हमले के बाद यह संगठन कमजोर पड़ा है। पेनेटा ने दावा किया कि हाल ही में अलकायदा के एक प्रमुख आतंकवादी ने लादेन को संदेश भेजकर संगठन को बचाने और नेतृत्व करने की गुहार लगाई थी।

पेनेटा ने कहा कि सीआईए पाकिस्तान में बेहद आक्रामक अभियान चला रहा है। उन्होंने कहा, ''हमें जितनी भी जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक अलकायदा आतंकवादी इन दिनों बहुत मुश्किल का सामना कर रहे हैं। हम उन्हें घुटने टेकने और भागने के लिए मजबूर कर दे रहे हैं।''

सीआईए प्रमुख ने स्वीकार किया कि अलकायदा निरंतर अमेरिकियों को निशाना बनाने की फिराक में है और इसके लिए वह भर्तियां भी कर रहा है।