भारत हेडली के प्रत्यर्पण की कोशिश जारी रखेगा :- गृह मंत्री

मुंबई हमले में साजिश रचने का आरोप सहित आतंकवादी संगठनों से संबंध की स्वीकारोक्ति के बाद भी हेडली का भारत को प्रत्यर्पित नहीं किया जाना भारत के लिए झटका नहीं है। केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही।

उन्होंने कहा कि भारत हेडली के प्रत्यर्पण की कोशिश जारी रखेगा। इससे पहले गृह मंत्रालय सूत्रों से खबर आई थी कि हेडली के खिलाफ मुकदमा अमेरिकी कानून के तहत ही चलेगा और उसमें भारत हस्तक्षेप नहीं करेगा। लेकिन बाद में पत्रकारों को संबोधन के दौरान चिदंबरम ने स्थिति साफ करते हुए कहा कि भारत कानून के अंतर्गत हेडली के प्रत्यर्पण की कोशिश जारी रखेगा।

गौरतलब है कि हेडली के कबूलनामे के बाद अमेरिकी कानून के तहत अब उसे मौत की सजा नहीं दी जा सकती। शिकागो कोर्ट में लगभग आधे घंटे चली सुनवाई के बाद अभियोजन पक्ष के वकील ने कहा कि वह अदालत से मौत की सजा की मांग नहीं करेंगे।