हवाई उड़ान के दौरान मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल के नए नियम पर विचार !!

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) विमानों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल की इजाजत देने के पहलुओं की जांच कर रहा है। संसदीय सलाहकार समिति के कुछ सदस्यों ने पिछले हफ्ते विमान के जमीन के करीब होने के दौरान मोबाइल फोन के इस्तेमाल से संबंधित नियमों की समीक्षा का सुझाव दिया था।

इस बारे में डीजीसीए के महानिदेशक नसीम जैदी ने एक सेमिनार के दौरान कहा, ‘हमें ऐसे सुझाव मिले हैं और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी हमें इसकी जांच के लिए कहा है। मैं इसके लिए कानूनी अनिवार्यता की जांच कर रहा हूं।’ जैदी ने कहा कि वह कुछ ऐसी प्रक्रियाओं पर विचार कर रहे हैं जिन्हें दूसरे देशों में अपनाया गया है और इससे संबंधित सभी पहलुओं की जांच के बाद इस मुद्दे पर बैठक बुलाएंगे।

2000 नागरिक उड्डयन अनिवार्यता नियमों के मुताबिक, विमान यात्रियों द्वारा किसी भी समय रेडियो सिगनल विकिरण पारेषित करने वाले मोबाइल फोन सहित सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के इस्तेमाल पर पाबंदी है। डीजीसीए आपात स्थिति के विभिन्न पहलुओं पर सीएआर मसौदा तैयार करने पर एक वर्किग ग्रुप गठित करने जा रहा है। वर्किग ग्रुप में योजना, तैयारी, समीक्षा और प्रशिक्षण सहित आपात स्थिति के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया जाएगा। इसका गठन अगले आठ से 12 हफ्ते में कर दिया जाएगा।’